1100 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ा ये शेयर, 5 साल में दिया 500% का मल्टीबैगर रिटर्न

सोलर एनर्जी कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। गुरुवार यानी आज को कंपनी का शेयर 10…

salar penal 01 | Sach Bedhadak

सोलर एनर्जी कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। गुरुवार यानी आज को कंपनी का शेयर 10 फीसदी के तेजी के साथ 160.90 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े ऑर्डर की वजह से आई है। बता दें कि एसजेवीएन लिमिटेड को गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (GUVNL) से सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए 1100 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश

जानिए क्या है पूरी डिटेल?
एसजेवीएन लिमिटेड को जीयूवीएनएल फेज XXII में 200 मेगावाट सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (GUVNL) के आशय पत्र (LOI) मिला है। ग्राउंड-माउंटेड सोलर परियोजना को कंपनी की शाखा एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (SGEL) द्वारा ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट के जरिए भारत में किसी भी जगह निवेश किया जा सकता है। परियोजना बिजली खरीद समझौते की तारीख से 18 महीने में चालू हो जायेगी। जीयूवीएनएल और एसजीईएल के बीच 25 सालों के लिए पीपीए पर हस्ताक्षर किया जायेगा।

इस परियोजना के तहत 579976 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने की उम्मीद है और यह कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के सरकार के मिशन में योगदान देगा। तकनीकी दृष्टि से, स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 78.3 पर है, जो यह दर्शाता है कि यह ओवरबॉट जोन में बिजनेस कर रहा है। एसजेवीएन के शेयर 5,20,50,100,200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं।

image 9 | Sach Bedhadak

शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
1100 करोड़ रुपए के ऑर्डर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर पिछले सेशन में यह स्टॉक 146.95 रुपए पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में आज यह 9.49% बढ़कर 160.90 रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट कैप 61,599 करोड़ रुपए रहा है। 27 मार्च 2023 को स्टॉक 52 सप्ताह का निचला स्तर 30.39 रुपए और 5 फरवरी 2024 को 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 170.45 रुपए पर पहुंच गया था।