200 रुपए तक जायेगा इस बैक का शेयर, सालभर में दिया 80.17% का मल्टीबैगर रिटर्न, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयर तिमाही नतीजों के बाद से फोकस में हैं। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार…

share market 01 23 1 | Sach Bedhadak

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयर तिमाही नतीजों के बाद से फोकस में हैं। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को कंपनी के शेयर सुबह 11 बजे के आसपास मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 145.25 रुपए है, इसे बैंक के शेयरों ने 20 जनवरी 2024 को हुआ था। इसका 52 वीक लो प्राइस 60.32 रुपए है, इसे इसने 28 मार्च 2023 में हुआ था। मतलब 52 वीक लो प्राइस से यह शेयर वर्तमान में 140% चढ़ गया है। सालभर में इस स्टॉक में 82% की तेजी देखने को मिली है। बता दें कि पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में टॉप प्रदर्शन करने वालों में से एक बन गया है। सालभर में यह स्टॉक में 82% की तेजी दर्ज की गई है। बता दें कि यह पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में टॉप प्रदर्शन करने वालों में से एक बन गया है।

यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

लगातार दे रहा है मल्टीबैगर रिटर्न
बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों पिछले कुछ महीनों से शानदार रिटर्न दे रहे है। पिछले 2 साल में इस शेयर ने लगभग 250% तक का रिटर्न दिया है। बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 1,06294.51 करोड़ रुपए हो गया है। यूनियन बैंक का एक साल का बीटा 0.7 है, जो इस अवधि के दौरान कम अस्थिरता का संकेत देता है।

image 21 | Sach Bedhadak

क्या है ब्रोकरेज की राय
रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 74.4 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। यूनियन बैंक के शेयर 10 दिन, 20 दिन 100 दिन, 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल ने तीसरी तिमाही की कमाई के बाद ऋणदाता के लिए अपना टारगेट प्राइस 165 रुपये बनाए रखा है। आनंद राठी ने 166 रुपये का टारगेट दिया।

union bank 02 1 | Sach Bedhadak

दिसंबर तिमाही के नतीजे
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट चालू फाइनेंशियली ईयर की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023 में 60 फीसदी उछाल के साथ 3590 करोड़ रुपए हो गया है। बीते फाइनेंशियली ईयर की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 2249 करोड़ रुपए रहा था। बैंक ने 20 जनवरी को शेयर बाजार को सूचना में बताया है कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीनप तिमाही में 29,137 करोड़ रुपए रही है, जो बीते फाइनेंशियली ईयर की समान तिमाही में 24,154 करोड़ रुपए थी।