5 दिनों में 20% चढ़ा इस केमिकल शेयर का भाव, लॉन्ग टर्म में बदली निवेशकों की किस्मत

शेयर मार्केट में अच्छे स्टॉक पर दांव खेलना कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। वहीं दांव उलटा पड़ने पर भारी नुकसान का सामना करना पड़…

share Market 01 | Sach Bedhadak

शेयर मार्केट में अच्छे स्टॉक पर दांव खेलना कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। वहीं दांव उलटा पड़ने पर भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। पोषक लिमिटेड (Paushak Limited) का स्टॉक बुधवार को 10% की बढ़ोतरी के साथ 7584 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में पिछले 5 में 18.69% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस कंपनी का कोराबार केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान

image 24 | Sach Bedhadak

28 रुपए से उछलकर 7500 के पार पहुंचा यह शेयर

पोषक लिमिटेड (Paushak Limited) का स्टॉक 12 दिसंबर 2008 को बीएसई पर 28 रुपए प्रति शेयर पर था, जो 5 अप्रैल 2023 को उछलकर 7584 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों 27000% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने उस अवधि के दौरान 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज वह 2.5 करोड़ का मालिक होता।

image 25 | Sach Bedhadak

5 साल में दिया 430.22% का रिटर्न

पोषक लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 430% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 7 साल में अपने निवेशकों को लगभग 1400 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2016 को बीएसई पर 510.40 रुपए प्रति शेयर था। वर्तमान में यह शेयर 7584 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 12400 रुपए है और सबसे लो लेवल 6180.05 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *