टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, राधाकिशन दमानी ने खरीदे हैं 54 लाख से अधिक शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयरों में पिछले 2 दिनों में तूफानी तेजी दर्ज की गई हैं। रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों में…

trad 02 1 | Sach Bedhadak

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयरों में पिछले 2 दिनों में तूफानी तेजी दर्ज की गई हैं। रिटेल कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों में यह तूफानी उछाल देखने को मिली है। चालू फाइनेंशियली ईयर की दिसंबर तिमाही में ट्रेंट का मुनाफा दौगुना से ज्यादा बढ़कर 370 करोड़ के पार चला गया है। ट्रेंट के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस कंपनी में 59000 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है। वहीं दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने भी ट्रेंट के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश

ट्रेंट के शेयरों में दर्ज की गई 59000% की तेजी
कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ साल में तूफानी तेजी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर 8 फरवरी 2002 को 6.36 रुपए पर थे। टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयर 9 फरवरी 2024 को 3,696 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। ट्रेंड के शेयरों ने इस अवधि में अपने निवेशकों को 59000 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 5 पांच साल में ट्रेंट के शेयरों में 1000 फीसदी का उछाल आया है। इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयर 333.75 रुपए से बढ़कर 3855.15 रुपए पर पहुंच गया हैं। ट्रेंट के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 3935.85 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 1250.95 रुपए है।

trad | Sach Bedhadak

राधाकिशन दमानी के पास है 54 लाख से ज्यादा शेयर
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेछ (Trent Ltd) दमानी के पास ट्रेंट के 5421131 शेयर है आर कंपनी में 1.52 फीसदी हिस्सेदारी है। राधाकिशन दमानी ने ट्रेंट में यह साझेदारी दमानी ने ट्रेंट में यह हिस्सेदारी अपनी इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए खरीदी हुई है। ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 185% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 1342.45 रुपए से बढ़कर 3855.15 रुपए पर पहुंच गया हैं। वहीं पिछले 6 महीने में ट्रेंट के शेयरों में 115 फीसदी की तूफानी तेजी आई है।

image 11 | Sach Bedhadak

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
ट्रेंट लिमिटेड को मूल रूप से 5 दिसंबर, 1952 को लैक्मे लिमिटेड (“लक्मे”) के रूप में शामिल किया गया था। लैक्मे सौंदर्य प्रसाधन, प्रसाधन सामग्री और इत्र उत्पादों के निर्माण, बिक्री और निर्यात के व्यवसाय में था।

1998 में, अधिकांश श्रेणियों में स्थापित ब्रांडों की अनुपस्थिति को देखते हुए, लैक्मे ने अपने सौंदर्य प्रसाधन व्यवसाय से अलग होने का फैसला किया और परिधान खुदरा बिक्री के क्षेत्र को आगे बढ़ाने का फैसला किया। यह निर्णय लिया गया कि लैक्मे देश भर में डिपार्टमेंटल स्टोर्स की एक श्रृंखला खोलकर परिधान और सॉफ्ट गुड्स के खुदरा बाजार में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित करेगा।