1350 रुपए के पार जायेगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, आगामी 6 महीने में होगा तकड़ा मुनाफा

टाटा ग्रुप कंपनी का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार…

Tata Consumer Products | Sach Bedhadak

टाटा ग्रुप कंपनी का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार यानी 14 जून 2023 को यह शेयर 5.17% की बढ़ोतरी के साथ 862.25 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों का 52 सप्ताह का हाई लेवल 865 रुपए है और 52 सप्ताह का सबसे लो लेवल 686 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 79,044.96 करोड़ रुपये है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा

image 56 | Sach Bedhadak

जानिए क्यों आई कंपनी के शेयरों में तेजी
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में तेजी का सबसे बड़ा कारण मार्च तिमाही के नजीते है। 25 अप्रैल 2023 को कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने बताया था कि उसका शुद्ध लाभ 21 फीसदी की वृद्धि के साथ 289.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। 2022-23 की इसी तिमाही में लाभ 239 करोड़ रुपए रहा था। मार्च तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 14 फीसदी बढ़कर 3,619 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि 1 साल पहले की अवधि में यह 3,175 करोड़ रुपये था।

image 54 | Sach Bedhadak

इस शेयर पर बुलिश है ब्रोकरेज

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के अनुसार टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने एफएमसीजी सेक्टर में अपनी उपस्थिति में सुधार करने के लिए कई पहल की हैं। ब्रोकरेज ने इस शेयर को बुलिश बताया है, इसके साथ दावा किया है कि टाटा कंज्यूमर के शेयरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा, ब्रोकरेज का उम्मीद है कि टाटा कंज्यूमर आगे भी इस मामले को जारी रखेगा। ब्रोकरेज का उम्मीद है कि कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी आयेंगी।

image 55 | Sach Bedhadak

आगामी 6 महीनों में 1350 रुपए के पार जायेगा टाटा ग्रुप का शेयर

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने दावा किया है कि यह शेयर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर आगामी 6 महीनों में 1350 रुपए के पार जायेगा। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 1350 रुपए तय किया है।

910 रुपए के पार जायेगा यह शेयर

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 910 रुपए तय किया है। वहीं, ICICI Securities ने भी 900 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर खरीदारी की Buy रेटिंग दी है।

1000 रुपए के पार जायेगा यह शेयर

इनक्रेड कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के वीपी गौरव बिस्सा के अनुसार यह शेयर साप्ताहिक चार्ट पर 2 साल के वेज पैटर्न से ब्रेकआउट के शुरुआती संकेत दिखा रहा है। यह स्टॉक आगामी हफ्तों में 1000 रुपए के पार पहुंच सकता है लगभग सभी ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर अवधि में मुनाफा दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *