1000 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 20 फीसदी का होगा मुनाफा

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों में तेजी देखने को मिली है। वहीं टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में 1.07% की…

tata 12 | Sach Bedhadak

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों में तेजी देखने को मिली है। वहीं टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में 1.07% की तेजी के साथ 790 रुपए पर पहुंच गए है। हालांकि पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 3.26% की तेजी देखने को मिली है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर को लेकर ब्रोकरेज भी खुशी से झूम उठे है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि यह शेयर 1000 रुपये के पार पहुंच जायेगा। बता दें कि 2003 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 22 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 750 रुपए के पार पहुंच गया है।

image 166 | Sach Bedhadak

यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड

इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज ने दी ये सलाह

घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के अनुसार टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के स्टॉक की कीमत आगामी 6 महीनों में 1000 रुपए के पार जा सकती है। इसका 52 वीक का हाई 861 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 685 रुपये है। इस स्टॉक ने पिछले पांच साल की अवधि में अपने निवेशकों को 199.68% का रिटर्न दिया है। अपने ऑलटाइम में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 3,715.28% को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

tata 02 | Sach Bedhadak

ब्रोकरेज शेयरखान ने भी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और इसके साथ ही इसे Buy रेंटिंग दी है। वहीं ब्रोकरेज शेयरखान ने कहा है कि आगामी कुछ महीनों में यह शेयर 1000 रुपए के पार पहुंच जायेगा। वहीं ब्रोकरेज शेयरखान ने इसका टारगेट प्राइस 1000-1150 रुपए रखा है।

image 165 | Sach Bedhadak

मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ इतने करोड़ का मुनाफा

बीते फाइनेंशियली ईयर 2022-23 की चौथी तिमाही में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शुद्ध लाभ 21.12 प्रतिशत बढ़कर 289.56 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इससे पिछले फाइनेंशियली ईयर 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 239.05 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था। कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 13.96 प्रतिशत बढ़कर 3,618.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जबकि पिछले फाइनेंशियली ईयर की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,175.41 करोड़ रुपये रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *