RAJSSP Scheme: सरकार घर बैठे देगी पेंशन, आज ही ऐसे करें आवेदन

RAJSSP Scheme के तहत हर माह एक निश्चित धन राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। यह योजना समाज के वंचित तबके और निर्धन परिवारों के लिए हैं।

Rajasthan Social Security Pension Scheme 2022, RAJSSP Scheme, rajasthan govt schemes,

केन्द्र सरकार तथा विभिन्न राज्यों की सरकारें समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती हैं। इन योजनाओं से गरीब वर्ग के परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि वे अपना जीवन यापन सही तरह से कर सकें। Rajasthan Social Security Pension Scheme 2022 (RAJSSP Scheme) भी ऐसी ही एक योजना है जिसे राजस्थान राज्य के नागरिकों के लिए चलाया जा रहा है।

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (RAJSSP Scheme) के तहत हर माह एक निश्चित धन राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। यह योजना समाज के वंचित तबके और निर्धन परिवारों के लिए हैं। Rajasthan Social Security Pension Scheme 2022 के तहत आवेदकों को उनकी उम्र के अनुसार अलग-अलग धनराशि दी जाती है। RAJSSP Scheme का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को प्रत्येक वर्ष अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाना होता है।

कौन ले सकता है Rajasthan Social Security Pension Scheme 2022 का लाभ

यह भी पढ़ें: सरकारी योजना में 500 रु. लगाकर 40 लाख रुपए तक वापिस पाएं

राजस्थान राज्य के ऐसे सभी निवासी जिनकी आय गरीबी रेखा से कम है, जो दूसरों पर आश्रित हैं अथवा जिनके पास किसी तरह की आय नहीं है, योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास निम्न कागजात होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाता और पासबुक
  • राशन कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

RAJSSP Scheme के तहत मिलेगी इतनी पेंशन

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (RAJSSP Scheme) के अन्तर्गत लाभार्थियों को उनकी आयु के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाती है। इसकी डिटेल निम्न प्रकार है-

यह भी पढ़ें: प्राईवेट नौकरी करने वालों के लिए जरूरी खबर, पेंशन और PF को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान

  • 18 से 54 वर्ष तक की आयु सीमा वाले लाभार्थियों को प्रति माह 500 रुपए की पेंशन दी जाएगी।
  • 55 से 59 वर्ष तक की आयु सीमा वाले लाभार्थियों को प्रति माह 750 रूपए की पेंशन दी जाएगी।
  • 60 से 74 वर्ष तक की उम्र के लाभार्थियों को हर माह 1000 रूपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।
  • 75 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को सरकार प्रति माह 1500 रूपए दिए जाएंगे।

इस योजना के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अधिक जानकारी के लिए राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://rajssp.raj.nic.in/ देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *