52 वीक के टॉप पर पहुंचा रेलवे का यह शेयर, 6 महीने में बनाया मालामाल

रेल निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 500% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले कुछ महीनों में इस…

RVNL | Sach Bedhadak

रेल निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 500% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले कुछ महीनों में इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी गई है। आरवीएनएल के शेयर 2 मई 2023 को 118.30 रुपए पर ट्रेड कर रहे है। यह स्टॉक मंगलवार को 52 वीक के नए हाई लेवल को छू लिया है। रेल विकास निगम के स्टॉक ने मंगलवार को 52 वीक के अपने नए हाई 118.30 रुपए पर भी पहुंच गए हैं और 52 वीक का सबसे लो लेवल 29 रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला

image 8 | Sach Bedhadak

6 महीने में तीगुने हुए पैसे
रेल निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में अपने निवेशकों को 196.12% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 39 रुपए से बढ़कर 118.30 रुपए पर पहुंच गया है। अगर कोई निवेशक 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो वह तीन लाख का मालिक होता।

image 9 | Sach Bedhadak

जानिए क्यों बढ़े कंपनी के शेयर
इस कंपनी को गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 2 अलग-अलग ऑर्डर मिले हैं। इस अवधि के दौरान इस शेयर में 20% से 30% फीसदी की तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट का मानना है कि बजट में बड़े पैमाने पर रेलवे इंफ्रा खर्च और कुल ऑर्डर प्रवाह ने रेलवे शेयरों को गति देने में मदद की है।

image 10 | Sach Bedhadak

200 के पार जायेगा आरवीएनएल का शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड क शेयरों पर एक्सपर्ट बुलिंश है। उन्होंने कहा है कि आगामी 6 महीनों में 200 रुपए के पार जायेगा। GCL ब्रोकिंग के सीईओ ने कहा है कि 77 रुपए से ऊपर ब्रेकआउट के बाद आरवीएनएल के लिए तकनीकी बहुत अक्ट्रैक्टिव है। अब अगला टारगेट अगले 6 महीनों में 200 रुपए पर जायेगा। शेयरखान ब्रोकरेज के अनुसार यह स्टॉक अगले एक साल में 250 रुपए के पार चला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *