एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के भाव चांद पर, पिछले 10 सालों में दे चुकी है 1720% तक का रिटर्न

एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी NIIT के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को कंपनी के…

Neet | Sach Bedhadak

एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी NIIT के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 20% की तेजी के साथ 118.50 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले 2 सत्रों में NIIT शेयर की कीमत लगभग 35 फीसदी बढ़ी है। तकनीकी विश्लेषकों के मुताबिक शेयर की कीमतें पिछले 2 दिनों में वॉल्यूज के साथ अचानक बढ़ी है। कंपनी के शेयरों के 52 वीक का हाई लेवल 416.85 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 77.30 रुपए है।

वहीं कपंनी का मार्केट कैप 1157 करोड़ रुपए है। शेयर बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रैक्टल एनालिटिक्स एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी है।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

पिछले एक दशक में कंपनी ने बनाया मालामाल
NIIT के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को 1720% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयर 10 साल पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 6.25 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 118 के पार पहुंच गया है। यह शेयर मई 2023 में 416.65 रुपए के भाव पर था। यह 52 सप्ताह का हाई भी है। वहीं अगस्त 2023 में 77.06 रुपए के 52 वीक लो तक भी आया है।

image 26 | Sach Bedhadak

जानिए जून तिमाही के नतीजे
जून को समाप्त पहली तिमाही में NIIT के शेयर ने 2 करोड़ से अधिक का मुनाफा वसूल किया है। एक नियामक फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को पिछले साल इसी समय के दौरान 4.5 करोड़ रुपए का लोस हुआ था। बता दें कि NIIT ने जून तिमाही के दौरान आरपीएस कंसल्टिंग NIIT की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।