Multibagger Stocks : 5 रुपए से उछलकर 70 रुपए के पार पहुंचा यह शेयर, 1 लाख के बनाए 12.80 लाख

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग अक्सर मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं। ऐसा ही बाटलीबॉय (Batliboi) शेयर है, जिसने शॉर्ट…

Batliboi | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग अक्सर मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं। ऐसा ही बाटलीबॉय (Batliboi) शेयर है, जिसने शॉर्ट टर्म में ही अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। 25 अप्रैल 2023 को यह शेयर 7.29% की तेजी के साथ 73 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 70.10% फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं घरेलू ब्रोकरेज भी इस शेयर पर बुलिश है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला

image 97 | Sach Bedhadak

जानिए इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री

बाटलीबॉय (Batliboi) के शेयरों ने पिछले 1 महीनें में 29.99 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक में 97.06 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 72.40% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन साल में 1075 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। बता दें कि 27 मार्च 2020 में यह स्टॉक 5.70 रुपए भाव था, जो 25 अप्रैल 2023 को बढ़कर 73 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान यह स्टॉक 12 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है।

image 98 | Sach Bedhadak

कपनी का मुनाफा बढ़कर 7 करोड़ पहुंचा
पिछले फाइनेंशियल ईयर की दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर 2021 को खत्म तिमाही के दौरान 1.12 करोड़ रुपए के मुकाबले 578 फीसदी बढ़कर 7.60 करोड़ रुपए हो गया था। वहीं दिसंबर 2022 की सामाप्त तिमाही के दौरान 85.54 करोड़ रुपए के मुकाबले तीसरी तिमाही में ब्रिकी 19.22 फीसदी से बढ़कर 70 करोड़ के करीब पहुंच गई थी। फाइनेंशियल ईयर 2023 के वार्षिक कमाई के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 74.56 फीसदी बढ़कर 7 करोड़ हो गया था, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर में 4.01 करोड़ रुपए था।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?

बाटलीबॉय लिमिटेड (Batliboi Lit) सबसे पुरानी भारतीय इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है, जिसकी स्थापना 1892 में हुई थी। कंपनी मशीन टूल्स, टेक्सटाइल एयर इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल मशीनरी, एयर कंडीशनिंग, पर्यावरण इंजीनियरिंग, पवन ऊर्जा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और अंतर्राष्ट्रीय विपणन और रसद में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *