Multibagger stocks : 1000 रुपए के पार जायेगा बिड़ला ग्रुप का यह शेयर, 3 साल में 1 लाख के बनाए 74.83 लाख

Multibagger stocks : एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले 5 साल में इस…

Xpro India | Sach Bedhadak

Multibagger stocks : एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने 2,072.41% का रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट का मानना है कि अगले 6 महीने में एक्सप्रो के शेयर 1000-1500 रुपए के लेवल तक पहुंच जायेगा। इस स्टॉक ने 3 मई 2019 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 788.10 रुपए पर बंद हुआ है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 918.80 रुपए है और एक्सप्रो इंडिया के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 528 रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

image 21 | Sach Bedhadak

1500 रुपए तक पहुंच सकते है यह शेयर
एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने अक्टूबर 2020 में 12.65 रुपए के लेवल पर था, जो 3 मई 2023 को 794.45 रुपए पर ट्रेड हुआ है। बता दें कि मार्च 2022 में यह स्टॉक 1114 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों को वॉल्यूम्स का भी सपोर्ट मिला है। ब्रोकरेज शेयरखान ने इस कंपनी के स्टॉक का संभावित लक्ष्य 1000-1500 रुपए है।

image 22 | Sach Bedhadak

3 साल में बनाया मालामाल
एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 7300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 8 मई 2020 को बीएसई में यह स्टॉक 10.60 रुपए के भाव था, जो 3 मई 2023 को बढ़कर 793.30 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में लगभग 940 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। हालांकि पिछले एक साल में इसने नेगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों के इन्वेस्टमेंट को 74.83 गुणा बढ़ा दिया है। अगर किसी निवेशक ने उस अवधि के दौरान एक लाख का निवेश किया है तो उसकी रकम बढ़कर 73.84 लाख हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *