Multibagger Stock : इंडियन रेलवे के इस शेयर ने बनाया अमीर, 10 महीने में 460 फीसदी उछला

Multibagger Stock : सरकारी रेल कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर रॉकेट ही रफ्तार भाग रहे है। कंपनी के शेयर कारोबारी सप्ताह के…

Multibager 01 | Sach Bedhadak

Multibagger Stock : सरकारी रेल कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर रॉकेट ही रफ्तार भाग रहे है। कंपनी के शेयर कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन 9.53% की तेजी के साथ 142.45 रुपए पर पहुंच गए है। सरकारी रेल कंपनी आईआरएफसी के शेयरों का यह 1 साल का नया हाई लेवल है। बता दें कि कंपनी के शेयर सोमवार को 130.11 रुपए पर बंद हुए थे। आईआरएफसी के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 25.45 रुपए है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों में पिछले 6 महीने में 338.46% की तेजी आई है।

यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

6 महीने में 335% चढ़े कंपनी के शेयर
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर ने पिछले 6 महीने में 350% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2023 को 32.47 रुपए पर थे। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर 16 जनवरी 2023 को 142.65 रुपए पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में IRFC के शेयरों में 55 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 90.36 रुपए से बढ़कर 142.69 रुपए पर पहुंच गए हैं।

share market 01 19 | Sach Bedhadak

बता दें कि इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरेां में पिछले 10 महीने में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 10 महीने में 460% से ज्यादा चढ़ गए हैं। IRFC के शेयर 28 मार्च 2023 को 25.45 रुपए पर थे। सरकारी रेल कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2024 को 146.69 रुपए पर पहुंच गया हैं। वहीं, इस साल अब तक आईआरएफसी के शेयरों में 45% से अधिक का उछाल आया है। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 481 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बता दें कि यह एक मिनीरत्न कंपनी है और इसका एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल रेल मिनिस्ट्री के पास है।