Multibagger Stock: इस कंपनी के निवेशकों की चमकी किस्मत, 1.20 लाख के निवेश पर बने करोड़पति

Multibagger Stock: आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision Lit) के शेयरों में लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस शेयर ने पिछले…

sit | Sach Bedhadak

Multibagger Stock: आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision Lit) के शेयरों में लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस शेयर ने पिछले पांच सालों में 1,458.14% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई 1,845 रुपए प्रति शेयर है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 660.10 रुपए प्रति शेयर है। आदित्य विजन लिमिटेड का मार्केट कैप 1.72 करोड रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला

image 99 | Sach Bedhadak

जानिए इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक महीने में आदित्य विजन के शेयरों में 7.51% की गिरावट दर्ज की गई है। YTD के अनुसार 2023 में इस स्टॉक में 106.55 रुपए की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। साल 2023 में यह स्टॉक 4 फीसदी टूटा है। पिछले एक साल में यह शेयर 830.75 रुपए से उछलकर 1431.15 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान आदित्य विजन के शेयर ने 72.27% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन सालों में यह शेयर 17.20 रुपए से बढ़कर 1,431.15 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर अपने निवेशकों को 1400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

image 100 | Sach Bedhadak

1 लाख के बनाए 84 लाख रुपए
आदित्य विजन लिमिटेड (Aditya Vision Lit) के शेयरों ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 19 मार्च 2020 को यह शेयर 17.20 रुपए प्रति शेयर था, जो 25 अप्रैल 2023 को बढ़कर 1,431.15 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान आदित्य विजन के शेयर ने 8,253.92% का तकड़ा रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक तीन साल पहले इस स्टॉक पर 1 लाख रुपए निवेश करता तो आज वह 84 लाख का मालिक होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *