हर शेयर पर 325 रुपए का डिविडेंट बांट रही है ये फार्मा कंपनी, मार्च तिमाही में हुआ 231 करोड़ का मुनाफा

एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd) के शेयरों ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को 4,000.32% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि…

abbot | Sach Bedhadak

एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd) के शेयरों ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को 4,000.32% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 31 मार्च 2003 को यह शेयर 269 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 20000 रुपए के पार पहुंच गया है। बेहतर मुनाफ के चलते फार्मा कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड

image 126 | Sach Bedhadak

कंपनी ने हर शेयर पर 325 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। एबॉट इंडिया ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उसके बोर्ड ने 19 मई 2023 को हुई मीटिंग में 180 रुपए का फाइनल डिविडेंड और 145 रुपए का विशेष लाभांश देना रिकमंड किया है। मतलब फार्मा कंपनी 31 मार्च 2023 को खत्म हुए फाइनेंशियली ईयर के लिए वर्ष के लिए कुल 325 रुपए का डिविडेंड देगी।

abbot 1 | Sach Bedhadak

मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ 231 करोड़ रुपए का मुनाफा
फार्मा कंपनी को मार्च 2023 की समाप्त हुई तिमाही में 231.42 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले साल ही समान अवधि की तुलना में कंपनी का मुनाफा 9.46 फीसदी चढ़ा है। मार्च 2022 तिमाही में एबॉट इंडिया को 211.41 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। जनवरी मार्च 2023 तिमाही में एबॉट इंडिया का EPS 108.90 रुपए रहा है। मार्च तिमाही 2023 के दौरान एबॉट इंडिया का शुद्ध लाभ 1392.72 करोड़ रुपए रही है। मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1276.07 करोड़ रुपए थी। कंपनी का मार्केट कैप 44561 करोड़ है।

image 127 | Sach Bedhadak

जानिए एबॉट इंडिया की प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक महीने में एबॉट इंडिया के शेयरों ने 7.21% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 20 मई 2023 को यह शेयर 0.98 फीसदी गिरावट के साथ 20950 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि पिछले एक साल में इस स्टॉक में 16.71% की तेजी देखने को मिली है। YTD में इस साल यह शेयर 2.27% तक गिर चुका है। वहीं पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 217.48% का शानदार रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 23,140 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 17,325 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 44561 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *