50MP कैमरा और 4610mAh बैटरी के साथ लॉन्च इस दिन लॉन्च होगा Xiaomi 14 Series, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

चीइनीज कंपनी Xiaomi 14 सीरीज को अक्टूबर 2023 में अपने घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। नया HyperOS यूजर इंटरफेस दिया गया है। कंपनी ने…

xiaomi 01 2 | Sach Bedhadak

चीइनीज कंपनी Xiaomi 14 सीरीज को अक्टूबर 2023 में अपने घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। नया HyperOS यूजर इंटरफेस दिया गया है। कंपनी ने Xiaomi 14 सीरीज के इंटरनेशनल लॉन्च की तिथि की जानकारी दी है। इसमें Xiaomi 14 Pro और Ultra मॉडल शामिल हो सकते हैं। कंपनी के सीईओ, लेई जून ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बताया है कि Xiaomi 14 सीरीज का मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) से पहले 25 फरवरी को इंटरनेशनल लॉन्च किया जायेगा। MWC का आयोजन 26 से 29 फरवरी तक होना है। हालांकि, शाओमी ने इस सीरीज के Ultra मॉडल के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।

यह खबर भी पढ़ें:–  3x ऑप्टिकल जूम के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 12 और OnePlus 12R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

बता दें कि चीन में लॉन्च की गई इस स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro शामिल थे। Xiaomi 14 में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC दिया गया है। इसमें 4610mAh की बैटरी 90 W वायर्ड और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह Xiaomi के नए HyperOS ग्राहक इंटरफेस के साथ पहले स्मार्टफोन थे। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 16 GB का RAM और 1 TB तक की स्टोरेज है। Xiaomi 14 Pro के 12 GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 4,999 (लगभग 56,500 रुपये), 16 GB + 512 GB वेरिएंट का सीएनवाई 5,499 (लगभग 62,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB का सीएनवाई 5,999 (लगभग 68,200 रुपये) का है।

xiomi 02 | Sach Bedhadak

Xiaomi 14 के 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 3,999 यानी 46,700 रुपये है, 8 जीबी + 256 जीबी का सीएनवाई 4,299 यानी 50,024 रुपये), 16 जीबी + 512 जीबी का सीएनवाई 4,599 यानी 54,000 रुपये और 16 जीबी + 1 टीबी की कीमत सीएनवाई 4,999 (लगभग 58,291 रुपये) है। ये दोनों स्मार्टफोन्स चीन में सफेद, रॉक ब्लू, स्नो माउंटेन पिंक और क्लासिक ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराए गए थे। शाओमी ने देश में रिटेल स्टोर्स से सेल्स बढ़ाने की योजना बनाई है। पिछले कुछ वर्षों से यह ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फोकस करती रही है।