7200 SoC मीडियाटेक डाइमेंशन के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो ने भारतीय बाजार में Vivo T3 लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले से लैस है।…

vivo 01 20 | Sach Bedhadak

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो ने भारतीय बाजार में Vivo T3 लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। यह स्मार्टफोन पिछले साल रिलीज हुए Vivo T2 की जगह लेगा। इस फोन में ओआईएस-असिस्टेड Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। आइए जानते है Vivo T3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में….

यह खबर भी पढ़ें:-IPL 2024 New Rules : नए नियमों से आईपीएल का घमासान होगा रोमांचक, अंपायर और गेंदबाजों को मिलेगी राहत की सांस

Vivo T3 की कीमत
Vivo T3 के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 19999 रुपए और 8 जीबी +256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 21999 रुपए है। यह डिवाइस कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक में उपलब्ध है। यह प्रोडक्ट 27 मार्च को दोपहर 12 बजे से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Flipkart पर खरीदा जा सकता है। एचडीएफसी बैंक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन पर 2000 रुपए की छूट पा सकते है।

vivo t3 02 | Sach Bedhadak

Vivo T3 5G specifications, features

Vivo T3 5G में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित है, यह 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 2x पोर्ट्रेट ज़ूम और सुपर नाइट मोड के साथ 50MP Sony IMX822 प्राइमरी कैमरा है। इसमें 2MP का बोकेह कैमरा और एक फ़्लिकर सेंसर भी है। सेल्फी के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 44W फ्लैशचार्ज तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 चलाता है।