Rajasthan : पदभार तिथि से ही अब मंत्रियों को मिलेगा वेतन भत्ता, पहले जुलाई 2022 से था देय

जयपुर। प्रदेश सरकार ने राज्य मंत्रियों और दर्जा प्राप्त मंत्रियों के वेतन भत्तों को लेकर नए आदेश जारी कर दिए है, जिसके मुताबिक अब इन…

राजस्थान विधानसभा में पेश हुए 4 विधेयक

जयपुर। प्रदेश सरकार ने राज्य मंत्रियों और दर्जा प्राप्त मंत्रियों के वेतन भत्तों को लेकर नए आदेश जारी कर दिए है, जिसके मुताबिक अब इन मंत्रियों को कार्यभार ग्रहण तिथि से ही उनके बढ़े हुए वेतन भत्तों का लाभ मिलेगा। ये वेतन भत्ते पहले 18 जुलाई 2022 से दिए जा रहे थे लेकिन अब मंत्रियों के कार्यभार ग्रहण तिथि से ही यह भत्ते देय होंगे।

image 2023 03 28T163916.946 | Sach Bedhadak

इसके मुताबिक मंत्री स्तर जिनका वेतन 65000 रुपए उनका भत्ता 55000 रुपए, राज्यमंत्री जिनका वेतन 62000 रुपए उनका भत्ता 55000 रुपए और उपमंत्री जिनका वेतन 60000 रुपए उनका भत्ता 40000 रुपए देय होगा। इसके अलावा सभी मंत्रियों यानी राज्य मंत्री, उप मंत्री, उपाध्यक्ष, पदाधिकारी जो जयपुर के निवासी हैं, उनके आवास का मासिक भत्ता 10000 रुपए और जो जयपुर के निवासी नहीं हैं उनके आवास का मासिक भत्ता 30000 रुपए देय होगा।

image 2023 03 28T163946.328 | Sach Bedhadak

वहीं टेलीफोन, पोस्टपेड मोबाइल, ब्रॉडबैंड और इंटरनेट मॉडम सहित जो भत्ते होंगे उसमें मंत्री स्तर का 10000 रुपए प्रतिमाह, राज्यमंत्री स्तर का 8500 रुपए प्रति माह और उप मंत्री स्तर का 750 रुपए प्रति माह होगा। इन मंत्रियों को एक वाहन जयपुर और जयपुर से बाहर राज्य के दौरे के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा इन्हें 2000 रुपए प्रतिदिन का दैनिक भत्ता और अगर राज्य से यह बाहर रहते हैं तो इन्हें ढाई हजार रुपए प्रतिदिन का दैनिक भत्ता दिया जाएगा।

ठहरने और भोजन व्यवस्था का भत्ता मंत्री, राज्य मंत्री, उप मंत्री को देय सुविधा के अनुसार होगा। इसके साथ ही मंत्री, राज्य मंत्री, उप मंत्री को देय निशुल्क चिकित्सा सुविधा के अनुसार होगा और उन्हें यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *