फैमिली समिट में बोले ग्रुप एडिटर विनायक शर्मा-मजबूर नहीं, मजबूत मीडिया युग की शुरुआत है ‘सच बेधड़क’

‘सच बेधड़क’ के फाउंडर व ग्रुप एडिटर विनायक शर्मा ने कहा कि ‘सच बेधड़क’ समाज और देश में मीडिया क्षेत्र में आने वाले समय में बदलाव की नई इबारत लिखेगा।

sachbedhadak01 | Sach Bedhadak

जयपुर। ‘सच बेधड़क’ के फाउंडर व ग्रुप एडिटर विनायक शर्मा ने कहा कि ‘सच बेधड़क’ समाज और देश में मीडिया क्षेत्र में आने वाले समय में बदलाव की नई इबारत लिखेगा। रविवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पर आयोजित फैमिली समिट-2023 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम वर्तमान में मजबूर मीडिया की धारणा को बदलकर उसे मजबूत मीडिया के रूप में सामने लाने का काम करेंगे।

देश की आजादी में मीडिया की बड़ी भूमिका रही थी, लेकिन आज के मीडिया को अलग नजरों से देखा जा रहा है। यही धारणा बदलने के लिए हमें रात-दिन काम करना है। विनायक शर्मा ने कहा कि ‘सच बेधड़क’ देश और समाज में बदलाव लाने की चुनौती को भी स्वीकार करेगा। हमारे कार्य की दिशा भी यहीं होगी। हम हमारे युवाओं को ऐसा समाज देंगे, जहां अर्थ से ज्यादा संस्कारों की कीमत हो। 

ग्रुप फाउंडर शर्मा ने कहा कि 15 जनवरी के भव्य आयोजन के बाद हम सभी आपके भरोसे आगे बढ़ रहे हैं और कामयाब भी हुए हैं। हमारे ये बढ़ते कदम अब थमने वाले नहीं हैं। हम जिस सपने, जोश-जुनून और सोच को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, इन सबने उन लोगों को करारा जवाब दे दिया है जो यह कहते हैं कि यह युवा कैसे चैनल चलाएगा। सही मायने में हम सकारात्मक सोच से देश को बदलना चाहते हैं।

हम कम समय में मीडिया के क्षेत्र में नए और निष्पक्ष चैनल का मुकाम हासिल कर चुके हैं। उन्होंने ग्रुप के सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि आपके परिवार की परवाह करना हमारा दायित्व है। हमें तो केवल खबरों को दिल से जीना है। सबसे पहले हर पल, हर खबर को चैनल की स्क्रीन पर दिखाना है। यही आपको समाज में पहचान और प्रतिष्ठा दिलाएंगी।

टीवी, प्रिंट, ऑनलाइन की राजस्थान दिल्ली टीम के साथ संवाद

sachbedhadak | Sach Bedhadak

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पर आयोजित सच बेधड़क ग्रुप की फै मिली समिट-2023 को ‘सच बेधड़क’ के फाउंडर व ग्रुप एडिटर विनायक शर्मा, ग्रुप वाइस चेयरमैन कार्तिक शर्मा, संपादक मनोज माथुर, मैनेजिंग एडिटर सुधांशू माथुर, एडिटर न्यूज टीवी शान, डिजिटल हैड रवि कुमार मीणा, ग्रुप ब्यूरो हेड पंकज सोनी, इनपुट हेड अजय निगम, ओएसडी ग्रुप फाउंडर मित्ताली यादव, हेड एं कर मेघा, सीनियर रिपोर्टर दिनेश डांगी और सीनियर एंकर नंदिनी मिश्रा ने संबोधित किया।

इस मौके पर एडिटोरियल टीम के प्रशंसनीय प्रदर्शन करने वाले रिपोर्टर्स, कै मरामैन सहित टेक्नीकल टीम का नकद राशि देकर सम्मान किया गया। समिट में आए दो सौ से भी ज्यादा प्रतिनिधियों को ग्रुप की तरफ से प्रतीक चिह्न भी भेंट किया गया। समिट के दौरान प्रदेश भर से आए प्रतिनिधियों और कोर टीम के बीच संवाद कार्यक्रम भी रखा गया।

जानिए, किसने क्या कहा

हमारी टीम में अपने क्षेत्र के एक से बढ़कर एक दिग्गज मौजूद हैं। ग्रुप की तरफ से आपका ही नहीं, आपके परिवार तक का ख्याल रखा जा सके , ऐसी नीति तैयार की जा रही है। -कार्तिक शर्मा, ग्रुप वाइस चेयरमैन

 सच बेधड़क हमारा परिवार है। परिवार के लिए जिस निष्ठा के साथ काम किया जाता है, वही निष्ठा और समर्पण हमारी टीम में दिखाई देता है। हमारी टीम किसी भी समय हर टॉस्क के लिए तैयार रहती है। -मिताली यादव, ओएसडी, ग्रुप फाउंडर

सच बेधड़क अखबार और न्यूज चैनल ने बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। हम प्रदेश में एकमात्र ऐसे मीडिया ग्रुप हैं, जिसके पास अखबार, न्यूज चैनल और डिजीटल, तीनों प्लेटफार्म हैं। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम अपनी ताकत को पहचानें और पूरे जोश से आगे बढ़ें। -मनोज माथुर, संपादक अखबार

पत्रकार में खबरों की भूख शांत नहीं होनी चाहिए। हर मिनट एक नई खबर पर काम करें। नए विचारों के साथ प्रमाणिक समाचार दर्शकों और पाठकों तक पहुंचे, यहीं हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। -पंकज सोनी, ग्रुप ब्यूरो हेड

खबर की तह तक जाना ही सही मायने में जर्नलिज्म है। खबर चैनल तक आए तो रिपोर्टर यह सुनिश्चित करें कि उसमें प्रमाणिकता है या नहीं। खबरों का पीछा करने की आदत डालें। -सुधांशु माथुर, मैनेजिंग एडिटर

चैनल की जान हमारी रिपोर्टिंग टीम है। हमारी कोशिश रहेगी कि हर एक खबर को पूरा सम्मान दें। आप यह मानकर चलें कि चैनल का कोई प्राण है, तो वह खबर है। – शान, एडिटर न्यूज

जल्द ही ‘सच बेधड़क’ की सभी खबरे डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी। अभी हम राजस्थान में सोशल मीडिया में नंबर वन हैं। जल्द ही देश में नंबर वन होंगे। -रवि कुमार मीणा , डिजिटल हेड

ब्रेकिं ग और न्यूज उस फॉमेंट में भेजी जाए, जिसे समझने और बनाने में एडिटर टीम को आसानी हो सके। ब्रेकिंग ऐसी होनी चाहिए जैसे गागर में सागर। -अजय निगम, इनपुट हेड

खबरों की प्राथमिकता और एजेंडा हर रिपोर्टर को ध्यान में रखना चाहिए। आप जिले में बैठे हैं या तहसील पर आपकी पहचान आपकी खबर से होनी चाहिए। -दिनेश डांगी, सीनियर रिपोर्टर

आप बेबाक खबर देंगे तो हम भी बेबाक सवाल कर सकेंगे। यह टीमवर्क ही हमारी ताकत है। नंदिनी मिश्रा, सीनियर एंकर

स्क्रीन पर जो दिखता है वो खबरों की बदौलत होता है। खबरों में दम है तो सबसे आगे हम हैं। -मेघा, हेड एंकर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *