गहलोत आज देंगे 2422 करोड़ की सौगात, 1514 गांवों को सड़कों से जोड़ने के कार्यों का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीएमआर से 1,514 राजस्व गांवों को सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

CM Ashok Gehlot | Sach Bedhadak

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीएमआर से 1,514 राजस्व गांवों को सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। यह सड़क 2,422 करोड़ की लागत से तैयार होगी। कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव सहित कई अतिथि उपस्थित रहेंगे। विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 12 बजे वर्चुअली होगा। इसमें संबंधित ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालय ऑनलाइन जुड़ेंगे।

गालरिया ने बताया कि सीएम गहलोत साल 2011 की जनगणनानुसार सामान्य क्षेत्रों में 350 व अधिक आबादी, जनजातीय और मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 778 राजस्व गांवों को 1,192 करोड़ तथा जनगणना वर्ष 2011 के पश्चात घोषित सामान्य क्षेत्रों में 500 व अधिक आबादी और जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 736 राजस्व गांवों को 1,230 करोड़ की लागत की सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इन गांवों को नवीन डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। 

गांवों में मजबूत होंगी शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधाएं 

इससे इन गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, रोजगार आदि सुविधाएं मजबूत होंगी। राज्य के ग्रामीण, जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में विकास के उद्देश्य से बांसवाड़ा में 35, बाड़मेर में 827, जैसलमेर में 74, जोधपुर में 250, जयपुर में 5, उदयपुर में 100, टोंक में 21, डूंगरपुर में 21 सहित कु ल 1514 राजस्व गांवों को नवीन सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास होगा।

ये खबर भी पढ़ें:-15वीं विधानसभा के पिच पर माननीयों का प्रदर्शन, किसी के सवालों का शतक …तो किसी का शून्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *