जयपुर में काल बनकर सड़क पर दौड़ी कार, हादसे में 4 की मौत तीन घायल…बुटाटी धाम से लौट रहे थे सभी

जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में घुस गई। हादसे में चार…

4 People Dead Horrific Road Accident In Jaipur | Sach Bedhadak

जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में घुस गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जयपुर के दिल्ली-अजमेर हाईवे पर चंदवाजी थाना क्षेत्र के सेवड़ माता मंदिर के पास सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ।

चंदवाजी थानाधिकारी सुगन सिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली-अजमेर हाईवे पर सेवड़ माता मंदिर के पास एक ट्रेलर खराब होने के कारण तीसरी लेन में रोड की साइड खड़ा था।

इसी दौरान सुबह साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी लोगों को निम्स हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

सभी मृतक आपस में रिश्तेदार

मृतकों की पहचान सजना देवी (50) पत्नी लीलाराम बुनकर निवासी बुनकर मोहल्ला शाहपुरा, पवन बुनकर (23) पुत्र बाबूलाल, मोनिका (45) पत्नी बीरबल और कपुरी देवी (80) पत्नी फूलचंद निवासी जोल्डी की ढाणी नीमकाथाना सीकर हैं। सभी आपस में रिश्तेदार है। सभी लोग कार में सवार होकर बुटाटी धाम दर्शन करने गए थे। वहीं शाहपुरा के खातेड़ी निवासी सुनील बुनकर, पवन बुनकर व बीरबल बुनकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोमवार सुबह घर लौटते समय सेवड़ माता मंदिर के पास उनकी कार हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। पुलिस ने मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए शवों को निम्स हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।