World Cup 2023 : जब भारत ने बांग्लादेश को दी थी सबसे करारी शिकस्त, युवराज ने ठोका था नाबाद शतक

World Cup 2023 : भारतीय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत ने तीन मैच…

yuvraj Singh 01 | Sach Bedhadak

World Cup 2023 : भारतीय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत ने तीन मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। वह पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर है। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जायेगा। भारत का वनडे में अबतक बांग्लादेश के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम ने 2003 में खेले गए एक मुकाबले में उस पर यादगार जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह ने नाबाद शतक जड़ा है।

यह खबर भी पढ़ें:- IND vs PAK : बाबर के आउट होते ही गुस्से में लाल हो गया नन्हा फैन, घरवालों के सामने तोड़ डाला टीवी

बता दें कि 10 अप्रैल 2003 में टीवीएस कप खेला गया था। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच ढ़ाका में खेला गया, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए। उस मैच में युवराज सिंह ने 85 गेंदों नाबाद 102 रनों की तूफानी पारी खेली है। युवराज ने उस मुकाबले में 9 चौके और 4 छक्के जड़े थे। वहीं ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी यादगार पारी खेली थी। उन्होंने भी 51 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए थे। सहवाग ने 11 चौके और एक छक्का जड़ा था।

team India 01 22 | Sach Bedhadak

बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 303 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 76 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए जहीरर खान ने 4 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 7.3 ओवरों में 19 रन दिए थे। अजीत अगरकर ने 7 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। हरभजन सिंह ने एक विकेट लिया था।

एकबार फिर से भारत और बांग्लादेश की टीमें मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 40 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 31 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले साल भारत ने बांग्लादेश को 2022 में खेले गए एक मुकाबले में 227 रनों से हराया था।