KKR vs GT : नीतीश बिग्रेड के खिलाफ हार का बदला लेने उतरेगी हार्दिक की पलटन, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

KKR vs GT: आईपीएल 2023 में आज (शनिवार) डबल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा।…

KKR vs GT | Sach Bedhadak

KKR vs GT: आईपीएल 2023 में आज (शनिवार) डबल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार भिडेंगी। इससे पहले टूर्नामेंट क 13वें मुकाबलें में दोनों की टक्कर हुई थी। उस रोमांचक मुकाबले में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई थी।

यह खबर भी पढ़ेंं:- IPL 2023 : SRH को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

KKR 3 | Sach Bedhadak

दोनों टीमों के लिए ऐसा रहा है यह टूर्नामेंट

यह सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इस सीजन में केकेआर को 7 मुकाबलों में 4 में हार और 3 में जीत मिली है। वहीं इस टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें 7 मुकाबलों में 5 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

kkr 4 | Sach Bedhadak

जानिए किसका पलड़ा है भारी
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस का यह दूसरा सीजन है। आकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 2 मुकाबले खेले गए है। जिसमें 1 में जीत और दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स : नारायण जगदीशन, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, डेविड वीजे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा/अल्जारी जोसेफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *