IPL 2023: PBKS की जीत से रोमांचक हई Points Table की रेस, कौन जीत सकता हैं पर्पल कैप-ऑरेंज कैप!

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। इस सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स…

ipl 3 | Sach Bedhadak

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। इस सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस टूर्नामेंट में अभी तक 8 मुकाबले खेले जा चुके है और 62 मुकाबले खेलने बाकी है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई 2023 को खेला जाना है। 8 मैचों के बाद टीमों की आईपीएल 2023 की अंक तालिका और प्वाइंट्स टेबल में इस प्रकार है।

यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2023: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेगा ये खतरनाक गेंदबाज, राजस्थान रॉयल्स ने किया साइन

IPL 2023 points table | Sach Bedhadak

गायकवाड़ सहित कई खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने शानदार 86 रनों की पारी खेली है। उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। 2 मैचों में 126 रनों के साथ धवन भी ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ चुके है। इस वक्त ऑरेंज कैप ऋतुराज गायकवाड़ के पास ही है, उन्होंने अबतक 2 मुकाबले में 149 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर काइल मेयर हैं जिन्होंने 2 मुकाबले में 126 रन बनाए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी 2 मैचों में 97 रन बनाए है और इस वक्त वो ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर है।

Rituraj Gaikwad | Sach Bedhadak

मार्क वुड सहित कई खिलाड़ी पर्पल कैप
आईपीएल 2023 में मार्क वुड इस वक्त 8 विकेट के साथ पर्पल कैप के मुख्य दावेदार है। दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं जिन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट चटकाए है। वहीं रवि बिश्वनोई 2 मुकाबले में 5 विकेट चटके हैं और वो इस वक्त तीसरे नंबर पर बरकरार है। वहीं नाथन एलिस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। जिसके बदौलत वो चौथे नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *