Rajasthan Nagar Palika Recruitment: तीस हजार पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Rajasthan Nagar Palika Recruitment: राजस्थान के युवाओं के पास नौकरी के लिए अच्छा अवसर आया है। बता दें कि राज्य की गहलोत सरकार ने 8वीं…

Recruitment for 30000 posts in Rajasthan Nagar Palika

Rajasthan Nagar Palika Recruitment: राजस्थान के युवाओं के पास नौकरी के लिए अच्छा अवसर आया है। बता दें कि राज्य की गहलोत सरकार ने 8वीं और 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है। जिसके तहत राज्य की सभी नगरपालिकाओं में सफाई कर्मी के पद भरे जाएंगे। जो कैंडिडेट इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 15 मई से आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि सभी नगर पालिकाओं में लगभग 30,000 पदों पर भर्ती निकली है। 

इस भर्ती के लिए गहलोत सरकार ने अलग से बजट का प्रबंधन भी कर दिया है। उम्मादवरा इसके लिए 15 मई से 16 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। Rajasthan Nagar Palika Recruitment को लेकर उम्र सीमा, शैक्षिक योग्यता और आवेदन संबंधित जानकारी नीचे दी गई है। किन-किन जिलों में यह भर्ती निकली है इसकी सूची भी दी गई है।

इन जिलों में निकली भर्ती

झुंझुनू, नागौर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, पाली, करौली, जालौर, कोटा, टोंक, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, अलवर, अजमेर, बारां, धौलपुर, बूंदी, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, हनुमानगढ़, बाड़मेर, भरतपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, दौसा, चुरु। 

भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी  

नगरपालिकाओं में उच्च पद से लेकर निम्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। 

इसके पहले चरण में 13164 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी। 

इसके बाद अन्य पदों के लिए भर्ती जारी की जाएगी। 

इस भर्ती के लिए 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। 

वहीं 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवार इसमें आवेदन भर सकते हैं। 

केंडिडेट को आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। 

कितनी होगी सैलरी 

कनिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर नियक्त होने पर हर माह 20000 रूपये मिलेंगे। MIS मैनेजर को 12000, लेखा सहायक को 12000, शहरी रोजगार सहायक को 7500, मल्टी टास्क वर्कर या होमगार्ड को 7000, मशीन विथ मैन को 8200 रूपये वेतन मिलेगा।

(Also Read- Government Jobs: NTA और AICTE ने 46 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *