Rajasthan ANM Recruitment: 1155 पदों पर निकली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती, आज ही करें आवेदन, 2 मार्च आवेदन की आखिरी तिथि

Rajasthan ANM Recruitment: सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो यह खबर युवाओं के लिए अच्छी हो सकती है। दरअसल हाल ही में राजस्थान…

Rajasthan ANM Recruitment: Recruitment of female health worker for 1155 posts, apply today, March 3 is the last date for application

Rajasthan ANM Recruitment: सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो यह खबर युवाओं के लिए अच्छी हो सकती है। दरअसल हाल ही में राजस्थान एएनएम भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुए थे। राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1155 पदों के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए 15 दिसंबर 2022 से आवेदन शुरू हुए थे। बता दें कि 2 मार्च को फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है।

ऐसे में आवेदन में शेष 2 दिन बाकी है। जो महिला युवा सरकारी नौकरी का सपना देख रही है, उनके लिए यह अच्छा अवसर हो सकता है। इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए पूरी जानकारी इस प्रकार है। सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

बता दें कि ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2022 को शाम 4 बजे से भरे जा रहे हैं। जो कि 2 मार्च 2023 तक भरे जाएंगे। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

फॉर्म फीस 

इस भर्ती के लिए सभी वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग फॉर्म फीस तय की गई है। सामान्य एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग को आवेदन के लिए 500 रुपए देने होंगे। वहीं नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 350 रुपए देने होंगे।

(Also Read- Government Jobs In Bank: बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी, सैलरी 5 लाख)

विवाहित महिला, विधवा महिला, विशेष योग्यजन और राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, उन्हें आवेदन राशि 250 रुपये देनी होगी। इसके अलावा  राजस्थान के टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति या अनुसूचित जन जाति सहित बारां जिले की सभी तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के अभ्यर्थी के लिए भी आवेदन राशि 250 रुपये रखी गई है।

उम्र सीमा

राजस्थान एएनएम भर्ती परीक्षा 2023 के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है। इसके लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

(Also Read- Success Mantra: कोई भी एक्जाम क्रेक के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, प्रतियोगी परीक्षा के लिए खुद को ऐसे रखें अपडेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *