अब 4 के बजाय 8 दिन परीक्षा कराएगा NTA, परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा, बढ़ाए CUET-UG के दिन

जयपुर। अभ्यर्थियों की संख्या के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा CUET-UG में परीक्षार्थियों की संख्या अिधक होने के कारण परीक्षा के लिए…

Now NTA will conduct exam for 8 days instead of 4, more number of examinees, increase the days of CUET-UG

जयपुर। अभ्यर्थियों की संख्या के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा CUET-UG में परीक्षार्थियों की संख्या अिधक होने के कारण परीक्षा के लिए चार दिन बढ़ा दिए गए हैं। अब यह परीक्षा 1 व 2 जून और 5 व 6 जून को भी कुछ शहरों में होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से करवाई जाने वाली यह परीक्षा पूर्व में 25, 26, 27 व 28 मई को ही आयोजित होने वाली थी। एनटीए ने कुछ शहरों में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा के दिन बढ़ाए हैं। 

साथ ही 7 व 8 जून को रिजर्व तिथियों के रूप में रखा गया है। एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पराशर ने बताया कि एनटीए की ओर से इन अतिरिक्त दिनों के लिए जल्द ही ‘सिटी इंटिमेशन स्लिप’ जारी की जाएंगी। गौरतलब है कि CUETUG देश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए लिया जाता है।  

CUET-PG 5 जून से 

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाले CUET-PG की शुरुआत 5 जून से होगी। एनटीए की ओर से यह परीक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। 

पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा। 

एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रखनी होगी।

सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी 

NTA ने CUET UG के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी हैं। जो छात्र 25, 26, 27 और 28 मई को होने वाली परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे cuet. samarth.ac.in से जाकर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि ‘सिटी इंटिमेशन स्लिप’, ‘एडमिट कार्ड’ के बराबर नहीं है। सिटी इंटिमेशन स्लिप में ऑनलाइन आवेदन पत्र के दौरान चुनी गई तारीख, परीक्षा की शिफ्ट, विषय, टेस्ट पेपर और माध्यम के बारे में डिटेल्स दी गई है। कुछ अभ्यर्थियों ने सिटी इंटिमेशन स्लिप में प्रदर्शित विषयों के अलावा अन्य विषयों को भी चुना है। इसके बारे में डिटेल्स बाद में जारी की जाएंगी। एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे। 

इस साल 41 फीसदी अधिक आवेदन 

इस साल CUET-UG के लिए करीब 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक हैं। आवेदकों की संख्या के मामले में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। पिछले साल इस परीक्षा के लिए 12.50 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था और 9.9 लाख ने आवेदन जमा किए थे। 

(Also Read- अपना बेस्ट कॉलेज चुनने से पहले की माथा-पच्ची को नहीं करें इग्नोर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *