Government Job: कर्मचारी चयन आयोग ने 7500 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन, इग्नू में भी निकली बंपर भर्ती 

प्रदेश में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की लिए अच्छी खबर है। सरकारी नौकरी के सपने देख रहे बेरोजगार युवा अब नौकरी पर…

Staff Selection Commission recruited 7500 posts

प्रदेश में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की लिए अच्छी खबर है। सरकारी नौकरी के सपने देख रहे बेरोजगार युवा अब नौकरी पर लग सकते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त (Government Job) विश्वविद्यालय में 200 पदों पर वैकेंसी निकली है। इग्नू में जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर आवेदन कर सकते हैं। 

उम्मीदवार 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। वहीं सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपए फीस देनी होगी। एसीसी व एसटी वर्ग और महिला उम्मीदवारों को 600 रुपए फीस देनी होगी। भर्ती प्रक्रिया के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

वहीं 12 वीं पास के साथ युवाओं को कंप्यूटर पर इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी आवश्यक है। एनटीए की ओर से  हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा(सीबीटी) होगी। सीबीटी के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स की संख्या कुल रिक्तियों की दस गुना रखते हुए लिस्ट तैयार की जाएगी। टीयर 1 के सीबीटी में योग्य उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट देना होगा, जो हिंदी और अंग्रेजी भाषा का होगा।

SSC CGL में भी वैकेंसी 

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न पदों के करीब 7500 वैकेंसी को भरा जाएगा। उम्मीदवार 3 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष और कुछ के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है। 

ऐसे होगा चयन

आवेदकों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के जरिए किया जाएगा। टियर 1 परीक्षा में सफल उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे। सामान्य वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए है। वहीं महिला (Government Job) उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग व्यक्तियों और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों उम्मीदवारों को फीस से छूट दी गई है। 

(Also Read- Indian Army Recruitment: आर्मी में सरकारी नौकरी का मौका, 80 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *