NTA Exam 2024: JEE Mains जनवरी में, मई में होगी NEET, जानें कब होगी CUET-यूजीसी नेट परीक्षा

प्रतिवर्ष इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेंस परीक्षा 2024 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

sb 2 2023 09 19T155428.709 | Sach Bedhadak

UGC NET Exam 2024 Date Out: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रतिवर्ष इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेंस परीक्षा 2024 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

सीयूईटी यूजी एग्जाम मई 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर नोटिफिकेशन के अनुसार जेईई मेन एग्जाम सेशन-1 जनवरी से फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा, सेशन-2 का आयोजन अप्रैल 2024 में होगा, नीट यूजी और सीयूईटी यूजी एग्जाम मई 2024 में होंगे। उम्मीदवार, एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल को देख सकते हैं।

एनटीए ने की इन परीक्षाओं की घोषणा

एनटीए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम – मेन (जेईई मेन 2024), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी यूजी 2024), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (सीयूईटी यूजी और पीजी 2024) और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा की गई है। एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन की परीक्षा का दो सत्रों में 2024 में आयोजित की जाएगा। सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024, 5 मई को आयोजित होगी।

तीन सप्ताह के भीतर आएगा रिजल्ट

फाइनल एग्जाम के बाद परिणाम तीन सप्ताह के अंदर घोषित कर दिया जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य परीक्षा 2024 में दो सत्रों में होगी। जेईई मेन 2024 का पहला सत्र जनवरी 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच और दूसरा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) 5 मई को पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।