Ganesh Visarjan पर बप्पा की बेहद भव्यता से हुई विदाई, देखें वीडियो

11 दिनों तक गणपति बप्पा ने सभी के घरों को खुशियों से भर दिया और आज उन्हें भव्यता से बेहद भावुक विदाई (Ganesh Visarjan) भी…

Ganesh Visarjan

11 दिनों तक गणपति बप्पा ने सभी के घरों को खुशियों से भर दिया और आज उन्हें भव्यता से बेहद भावुक विदाई (Ganesh Visarjan) भी दी गई। लोगों ने आज अपने घरों से, पांडालों से गणेश जी की विशाल शोभायात्राएं निकालीं, और नाचते-गाते उन्हें विदाई दी। इस मौके पर कोई भावुक नजर आया तो कोई खुश होकर उन्हें जल्दी दोबारा आने को बोल रहा था। इन तस्वीरों और वीडियो में देखिए बप्पा को लोगों ने किस किस तरह से अपनी विदाई दीं।

यह वीडियो मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा के राजा के नाम से मशहूर मंदिर का है। यहां गणेश जी की विदाई यात्रा के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा, इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को गुलाल में सरोबार किया और नाचते-गाते बप्पा को विदाई दी।

मुंबई के जुहू बीच पर भक्तों ने गणेश जी की विशाल प्रतिमा का विसर्जन किया। हाथों में तिरंगा लिए रंगे हुए लोग बप्पा को अगले बरस जल्दी आने का न्योता भी दे रहे थे।

लालबागचा के ये वीडियो देककर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां इस त्यौहार की कितनी धूम मची थी।

lal...... | Sach Bedhadak

ये तस्वीर लालबागचा राजा की शोभायात्रा के वक्त ली गई है।

यह भी पढ़ें- 24 लाख में बिका भगवान गणेश का एक लड्‌डू, जानिए किसने और क्यूं खरीदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *