Chhattisgarh Election : BJP की दूसरी लिस्ट में 64 नाम, इस बार महिला वोटर्स होंगी निर्णायक

छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 7और 17 नवंबर को मतदान होगा।

Chhattisgarh Election

Chhattisgarh Election : रायपुर। छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 7और 17 नवंबर को मतदान होगा। राज्य के नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों में पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी तथा 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। राज्य के लिए मतदान की तिथियों की घोषणा के साथ ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करदी जिसमें 64 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

इससे पहले पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। पार्टी 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक 85 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। दूसरी सूची में भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह समेत 3 सासंदों को टिकट दिया है। रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ की इकलौती सांसद हैं जिन्हे मोदी कैबिनेट में जगह मिली है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को लोरमी और पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनांदगांव सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। सूची में दो पूर्व आईएएस और नौ महिलाएं शामिल हैं। दूसरी सूची में अनुसूचित जनजाति के 19 और अनुसूचित जाति के 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।

किन सांसदों को मिला टिकट

भाजपा ने जिन सांसदों को उम्मीदवार बनाया है, उनमें से भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट से रेणुका सिंह, पत्थलगांव सीट से गोमती साय, लोरमी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी विजय बघेल को पाटन सीट से पहली सूची में ही प्रत्याशी घोिषत कर चुकी है। कलेक्टर की नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ओपी चौधरी को रायगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है।

महिला मतदाता होंगी निर्णायक

छत्तीसगढ़ में 2018 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस साल 2023 विधानसभा चुनाव में पुरूष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। यानि कि इस बार महिलाएं चुनाव में निर्णायक भूमिका में होंगी। जिससे यह माना जा रहा है कि अबकि बार महिलाएं ही तय करेंगी कि स्थानीय विधायक कौन होगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी की गई फाइनल लिस्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता नई सरकार तय करेंगे। इनमें से एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरूष मतदाता हैं, जबकि एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।

किसे कहां से मिला टिकट

भरतपुर-सोनहत से रेणुका सिंह, मनेद्रगढ़ से श्याम बिहारी जयसवाल, बैकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े, सामरी उधेश्वरी पैकरा, सीतापुर राम कुमार टोप्पो, जशपुर से रायमुनि भगत, कुनकरी से विष्णु देव साय, पत्थलगांव से गोमती साय, लैलंगा से सुनीति राठिया, रायगढ़ से ओपी चौधरी, सारंगगढ़ से शिवकुमारी चौहान, रामपुर से ननकीराम कंवर, कटघोरा से प्रेमचंद्र पटेल, पाली-तनाखार से रामदयाल उइके, कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, लोरमी अरुण साव, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहले, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, बिल्हा से धर्मलाल कौशिक, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, मस्तूरी से कृष्णमूर्ति, अकलकरा से सौरभ सिंह, जांजगीर-चांपा से नारायण चंदेल, सक्ती से खिलावन साहू, चंद्रपुर से बहू रानी संयोगिता सिंह जूदेव, जैजैपुर से कृष्णकांत चद्र, पामगढ़ से संतोष लहरे, बसना से संपत अंग्रवाल, महासमुंद से योगेश्वर राजू सिन्हा, बिलाईगढ़ से दिनेशलाल जागड़े, बलौदा बाजार से टंकराम वर्मा, भाटापारा से शिवरतन शर्मा, धरसींवा से अनुज शर्मा बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।

इसके अलावा रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्र, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, आरंग से गुरु खुशवंत सिंह, बिंद्रा-नवागढ़ से गोवर्धन राम मांझी, कुरुद से अजय चंद्राकर, धमतरी से रंजना दीपेंद्र साहू, संजारी-बालोद से राकेश यादव, गुंडरदेही से वीरेंद्र कुमार साहू, दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव, भिलाई नगर से प्रेमप्रकाश पांडेय, वैशाली नगर से रिकेश सेन, अहिवारा सें डोमन लाल कोरसेवाड़ा, साजा से ईश्वर साहू, नवागढ़ से दयालदास बघेल, कवर्धा से विजय शर्मा, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, राजनांदगांव से डॉ रमन सिंह, डोंगरगांव से भरतलाल वर्मा, अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर से गौतम उईके, केशकाल से नीलकंठ टेकाम, कोंडागांव से लता उसेंडी, नारायणपुर से केदार कश्यप, जगदलपुर से किरणदेव सिंह, चित्रकोट से विनायक गोयल, दंतेवाड़ा से चेतराम अरामी, बीजापुर से महेश गागड़ा और कोंटा से सोयम को उम्मीदवार बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:-CWC बैठक में राहुल गांधी का ऐलान-कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातिगत जनगणना