30 दिन का महीना, 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, सितंबर में बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की ये लिस्ट

अगस्त की तरह सितंबर महीने में भी बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहेगी। सितंबर में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिनमें चार रविवार और दो शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है।

Bank Holidays in September-2023

Bank Holidays in September-2023 : जयपुर। अगस्त की तरह सितंबर महीने में भी बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहेगी। नए महीने की शुरुआत से एक सप्ताह पहले ही बैंक छुट्टियों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। सितंबर में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिनमें चार रविवार और दो शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है। इसके अलावा 10 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़ा कोई भी काम कराने से पहले बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

सितंबर महीने में बैंक छुट्टियों की शुरुआत 3 सितंबर से हो रही है। कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी से लेकर रविवार, शनिवार की छुट्टी शामिल है। इसमें से कुछ छुट्टियां राज्यों, प्रदेशों, शहरों के हिसाब से हैं तो वहीं कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों में होगी।

लगातार 3-4 दिन तक रहेगी छुट्टी

बैंक छुट्टियों की नई लिस्ट के मुताबिक सितंबर महीने की शुरुआत में 3 सितंबर को छुट्‌टी रहेगी। इसके बाद 6, 7, 9. 10 सितंबर को बैंक बंद रहेगी। वहीं, 17 से 20 सितंबर, 22 से 25 सितंबर और 27 से 29 सितंबर तक लगातार बैंक में छुट्टी रहेगी।

सितंबर में कहां, किस दिन रहेगी छुट्टी?

3 सितंबर : सभी जगह रविवार की बैंकों में छुट्‌टी रहेंगी।
6 सितंबर : भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद और पटना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों में छुट्‌टी रहेंगी।
7 सितंबर : जन्माष्टमी पर अधिकतर जगह बैंक बंद रहेंगे।
9 सितंबर : सभी जगह दूसरे शनिवार की छुट्‌टी रहेगी।
10 सितंबर : सभी जगह रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
17 सितंबर : सभी जगह रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर : बेंगलुरु और हैदराबाद में वरसिद्धि विनायक व्रत या विनायक चतुर्थी की छुट्‌टी रहेगी।
19 सितंबर : अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर और पणजी में गणेश चतुर्थी / संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) को बैंक बंद रहेंगे।
20 सितंबर : भुवनेश्वर और पणजी में गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन या नुआखाई का बैंक में अवकाश रहेगा।
22 सितंबर : कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर : सभी जगह चौथे शनिवार और महाराजा हरि के जन्मदिन की छुट्‌टी रहेगी।
24 सितंबर : सभी जगह रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
25 सितंबर : श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
27 सितंबर : जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में मिलाद-ए-शेरिफ के चलते बैंक बंद रहेंगे।
28 सितंबर : ईद-ए-मिलाद, ईद-ए-मीलादुन्नबी के चलते ज्यादातर जगह बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर : जम्मू, श्रीनगर और गंगटोक में ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद ईद-ए-मिलादइंद्रजात्रा पर बैंकों में छुट्‌टी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें:-ब्रिक्स का बढ़ा कुनबा, PM मोदी की मौजूदगी में इन 6 देशों की एंट्री…सऊदी अरब भी हुआ शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *