Tata Group की कंपनी को मिला 7492 करोड़ का ऑर्डर, शेयर खरीदने को लेकर टूट पड़े निवेशक

Tata Group : तेजस नेटवर्क के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 21 अगस्त 2020 को…

tejas Network 01 1 | Sach Bedhadak

Tata Group : तेजस नेटवर्क के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 21 अगस्त 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 65.60 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 850 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 205 % का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक 3 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का दांव खेलता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 13 लाख रुपए का मालिक होता।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stock : 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, पिछले 3 साल में दिया 3180% का मल्टीबैगर रिटर्न

image 41 | Sach Bedhadak

बता दें कि तेजस नेटवर्क को हाल ही में 7492 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर टाटा समूह की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने दिया है। इस खबर के बाद तेजस नेटवर्क के शेयरों की जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है। हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार के तीसरे दिन बुधवार को तेजस नेटवर्क के शेयर करीब 7 फीसदी चढ़कर 869 रुपए पर पहुंच गया। इसका 52 वीक हाई लेवल 893 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 467.10 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 13796 करोड़ रुपए है।

image 40 | Sach Bedhadak

जानिए क्या है ऑर्डर की डिटेल
तेजस नेटवर्क लिमिटेड ने शेयर मॉर्केट को सूचना दी है, अखिल भारतीय 4जी/5जी नेटवर्क के लिए अपने रेडियो एक्सेस (RAN) उपकरण की सप्लाई, सपोर्ट और एनुअल मेंटेनेंस सर्विसेज के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ अनुबंध किया है। यह 7492 करोड़ रुपए का खरीद ऑर्डर है। इसके तहत तेजस 100000 साइटों के लिए उपकरणों की आपूर्ति करेगा, जिसे कैलेंडर वर्ष 2023 और 2024 के दौरान पूरा किया जायेगा।

image 42 | Sach Bedhadak

तेजस नेटवर्क 75 से अधिक देशों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, रक्षा और सरकारी संस्थाओं के लिए वायरलेस और वायरलेस नेटवर्किंग उत्पाद बनाती है। तेजस का बहुत शेयरधारक टाटा संस की सहायक कंपनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *