300 रुपए के पार जाएंगा रेलवे कंपनी का शेयर, 2 साल में बदली निवेशकों की किस्मत, मिले 2 बड़े ऑर्डर

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले 5 दिनों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 3 फीसदी…

RVNL 3 | Sach Bedhadak

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले 5 दिनों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 3 फीसदी की तेजी के साथ 292.90 रुपए पर जा पहुंचे हैं। बता दें कि रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में यह तेजी 2 बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। रेल विकास निगम लिमिटेड को ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम के लिए दक्षिणी रेलवे से 239.09 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

इस प्रोजेक्ट को कंपनी को 2 साल 190 दिनों में पूरा करना है। इसके अलावा रेल विकास निगम ओर केआरडीसीएल के ज्वाइंट वेंचर को दक्षिणी रेलवे से 438.95 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत 42 महीनों में काम पूरा किया जाना है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 345.50 रुपए है और वहीं 52 वीक का सबसे लो लेवल 88.35 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 5900.70 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा इस हेल्थ कंपनी के शेयर का भाव, 20 फीसदी का लगा अपर सर्किट

2 साल में बनाया मालामाल

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले 2 साल में तूफानी तेजी देखने को मिली है। रेल विकास निगम के शेयर 1 जुलाई 2022 को 30 रुपए पर थे। जो वर्तमान में 290 रुपए के पार पहुंच गए है। पिछले 2 साल से भी कम समय में रेल विकास निगम के शेयरों में 853 फीसदी की तूफानी तेजी आई है। पिछले 3 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 985 फीसदी चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 26.50 रुपए से बढ़कर 290 रुपए के पार पहुंच गए हैं।

image 5 | Sach Bedhadak

300 रुपए के पार जायेगा यह मल्टीबैगर शेयर
शेयर बाजार के एक्सपर्ट की मानें तो यह शेयर लोकसभा चुनाव के बाद 350 रुपए के पार जा सकता है। वहीं ब्रोकरेज फर्म शेयर खान ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है, उन्होंने इस शेयर को 350 रुपए पर बेचने की सलाह दी है।