Multibagger Stocks : 24 रुपए से बढ़कर 500 रुपए के पार पहुंचा रेल्वे का यह शेयर, सालभर में 381 फीसदी चढ़ा

Multibagger Stocks : टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले…

भारत | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले 3 साल में यह शेयर 24 रुपए से बढ़कर 500 रुपए के पार पहुंच गया है। बता दें कि इस शेयर का नाम पहले टीटागढ़ वैगन्स था। कंपनी के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 1650% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले दिनों में वंदे भारत ट्रेनों का भी ऑर्डर मिला है। कंपनी का मॉर्केट कैप 6024 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:- ITR फाइल करते समय भूलकर भी नहीं करें ये 5 गलतियां, वरना भरना पड़ सकता है जुर्माना

image 2 | Sach Bedhadak

1 लाख के निवेश पर बनाए 21 लाख रुपए

टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमटेड के शेयर 20 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 24 रुपए के भाव थे, जो 3 जुलाई 2023 को बढ़कर 500 रुपए के पार पहुंच गया है। रेलवे का यह शेयर आज 0.53% की तेजी के साथ 506.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में 1650 % मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यदि किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2020 को टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 1 लाख रुपये का दांव लगाया होता और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा वक्त में वो 21 लाख रुपए का मालिक होता।

image 3 | Sach Bedhadak

एक साल में 5 गुना की रकम
टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में 381.24% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 4 जुलाई 2022 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 105.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 जुलाई 506.45 रुपए पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में 115.71% का रिटर्न दिया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 514.34 रुपए है। वहीं कंपनी कंपनी के शेयर 52 वीक का सबसे लो लेवल 102.05 रुपए है।

700 रुपए के पार जायेगा कंपनी का शेयर
ब्रोकरेज शेयरखान ने कहा है कि एक साल में कंपनी के शेयर 700 रुपए के पार जा सकती है। इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटनल मार्केट्स का मानना है कि एक साल में कंपनी का शेयर 650 रुपए के पार पहुंच सकता सकते हैं। आकड़ों को देखें तो टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के पास 275.5 बिलियन रुपए की मजबूत ऑर्डर बुक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *