Multibagger Stock : 2 रुपए से उछलकर 500 के पार पहुंचा यह शेयर, 1 लाख के बनाए 8.8 करोड़ रुपए

Multibagger Stock : बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयरों लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 14 साल की अवधि में यह…

B | Sach Bedhadak

Multibagger Stock : बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयरों लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 14 साल की अवधि में यह शेयर 2 रुपए से उछलकर 500 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर अपने निवेशकों 21000 फीसदी का छप्परफांड रिटर्न दिया है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर भी बांटा है। 21 अप्रैल 2023 को यह शेयर 4.06% तेजी के साथ 500.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला

image 74 | Sach Bedhadak

1 लाख रुपए के बन गए 8 करोड़ रुपए

बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशक को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 24 अप्रैल 2009 को यह शेयर 2.26 रुपए प्रति शेयर था। वहीं कंपनी का शेयर 21 अप्रैल 2023 को दोपहर 2 बजे 500.50 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने इस अवधि के दौरान अपने निवेशकों को 21180 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

image 72 | Sach Bedhadak

अगर कोई निवेशक उस अवधि के दौरान एक लाख रुपए लगाए होते तो उसे 44247 शेयर मिलते। इस कंपनी ने 2018 में 3:1 के रेशियों में बोनस शेयर बांटे थे। वहीं बोनस शेयर बांटने के बाद इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। वहीं बोनस शेयर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों की संख्या 176988 हो जाती है। वर्तमान में इन शेयरों की कुल कीमत 8.8 करोड़ रुपए के करीब होती।

image 73 | Sach Bedhadak

निवेशकों को दिया छप्परफांड रिटर्न

बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयरों ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 20 अप्रैल 2018 को बीएसई पर इस शेयर की कीमत 224.06 रुपए थी, वहीं वर्तमान में 500.50 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर उस अवधि के दौरान कोई निवेशक इस कंपनी के शेयरों पर एक लाख का दांव खेलता तो आज वह 9 लाख का मालिक होता। इसका 52 वीक का हाई लेवल 833 रुपए है और 50 वीक का सबसे लो लेवल 380.05 रुपए है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स का मार्केट कैप 5,868 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *