Multibagger Stock : इस पैनी स्टॉक ने बनाया मालामाल, 6 महीने में तिगुनी की रकम, महीनेभर में दिया 40% का रिटर्न

Multibagger Stock : पिछले कुछ दिनों से रतनइंडिया पावर लिमिटेड (RattanIndia Power Ltd) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले एक…

01 1 | Sach Bedhadak

Multibagger Stock : पिछले कुछ दिनों से रतनइंडिया पावर लिमिटेड (RattanIndia Power Ltd) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 40 का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 23 अक्टूबर 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 6.95 रुपए के भाव था, जो 23 नवंबर 2023 को चढ़कर 9.65 रुपए के पार पहुंच गया है। रतनइंडिया पावर लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 11.20 रुपए था और 52 वीक का सबसे लो लेवल 2.80 रुपए के भाव था। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 4903 करोड़ रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:Gandhar Refinery IPO आज से खुला, निवेशकों को होगा तकड़ा मुनाफा, ग्रे मार्केट में मचा रहा है गदर

6 महीने में तिगुनी की रकम
रतनइंडिया पावर लिमिटेड (RattanIndia Power Ltd) के शेयरों ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों की रकम को तिगुना कर दिया है। बता दें कि यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 3.15 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में चढ़कर 9.50 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 204% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 3 लाख रुपए से ज्यादा का मालिक होता।

image 28 | Sach Bedhadak

जानिए क्या काम करती है कंपनी
रतनइंडिया पावर लिमिटेड भारत की बड़ी प्राइवेट बिजली बनाने वाली कंपनी में शुमार है। महाराष्ट्र में अमरावती और नासिक में 2,700 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट कंपनी के पास है, इन दोनों की क्षमता 1,350 मेगावाट है। इनमें कुल 18,615 करोड़ का निवेश हुआ है. बिजली संयंत्र 2,400 एकड़ क्षेत्र में फैले हुए हैं, कंपनी को सरकार की तरफ से लगातार ऑर्डर मिल रहे है, इसकी वजह से इसके शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

rattanlindai 01 | Sach Bedhadak

अमरावती बिजली संयंत्र कर्ज में था और गोल्डमैन सैक्स वर्डे भागीदारों ने 2019 में 15 प्रतिशत इक्विटी के मुकाबले 4050 करोड़ रुपये ले लिए थे। कंपनी भी थी सौर ऊर्जा में शामिल था लेकिन वह घटक सितंबर 2020 में जीआईपी को 1067 करोड़ रुपये में बेच दिया गया और कंपनी सौर ऊर्जा व्यवसाय से बाहर हो गई। रतन इंडिया, इंडियाबुल्स के विभाजन का परिणाम था जहां 2014 में ऊर्जा घटक को रतनइंडिया नाम दिया गया था। कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है। ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने अक्टूबर 2020 में कुल मिलाकर 7617.99 करोड़ रुपये की बैंक ऋण सुविधाओं के लिए रेटिंग प्रदान की।