सूर्यग्रहण का असर मंगलवार को देशभर में देखने को मिला। इसी दौरान करीब डेढ़ घंटे तक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp की सर्विस भी डाउन रही।

डेढ़ घंटे तक WhatsApp के डाउन रहने से करोड़ों लोग परेशान रहे। इस दौरान ना ही किसी को मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही रिसीव कर पा रहे थे।

ऐसा लगता है कि देशभर में दिखे ग्रहण का असर WhatsApp पर भी हुआ। लेकिन आखिरकार WhatsApp के चालू होने के बाद लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली।

WhatsApp के डाउन होने पर ट्विटर पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। डाउनडिटेक्टर ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की।

ट्वीटर पर डाउनडिटेक्टर ने लिखा-WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे हैं कि बंद हो गया। हालांकि डेढ़ घंटे बाद ही WhatsApp का सर्वर ठीक हो गया था।

WhatsApp के डाउन होने पर करोड़ों लोगों ने वैकल्पिक ऐप का सहारा लिया, जिसमें टेलीग्राम, फेसबुक और अन्य कई ऐप शामिल हैं।

ये पहली बार नहीं जब सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp डाउन हुआ है। बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।

पिछले साल फेसबुक सर्वर में भी खराबी आने की वजह से WhatsApp डाउन हो गया था। अब एक बार फिर ये डाउन हो गया है।

ट्विटर पर कई यूजर्स कह रहे हैं सर्वर क्रैश हो जाने की वजह से ऐसा हुआ है। हालांकि, अभी किसी का ऑफिशियली जवाब नहीं आया है।