RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंक अपने ग्राहकों के लिए फिक्सड डिपॉजिट दरों में बढ़ोतरी की है, कई बैंकों ने तो ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम के तहत ऐलान किया है। बता दें कि 31 मार्च तक ऐसे कई बैंकों के स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने का मौका खत्म रहा है। 

SBI द्वारा अमृत कलश स्कीम के तहत निवेश करने पर सामान्य व्यक्तियों को 7.1 फीसदी दर से ब्याज दे रहा है, वहीं सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। 

इंडियन बैंक 'इंड शक्ति 555 दिन' के रूप में एक स्कीम चला रहा है, सीनियर सिटीजंस को इसी स्कीम में निवेश करने पर 7.15 फीसदी ब्याज देने की घोषणा की है। 

आईडीबीआई बैंक ने अब 700 दिनों की एफडी पर आम जनता को 7.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को इस अवधि की एफडी पर 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 

प्राइवेट सेक्टर की एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार ब्याज दे रही है। नियर सिटीजन केयर स्कीम के तहत निवेशकों को 7.75% की दर से ब्याज मिल रहा है। 

Bank of Baroda यह बैंक बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीन के तहत 399 दिनों की एफडी पर बैंक ऑफ बड़ौदा 7.55 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं 1 साल की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

Central Bank of India यह बैंक 444 दिनों की एफडी पर सीनियर सिटीजन को स्पेशल कैलेबल डिपॉजिट पर 7.85 प्रतिशत इंटरेस्ट दे रहा है। वहीं 555 दिनों के स्पेशल कैलेबल डिपॉजिट पर 7.5 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।

AU Small Finance Bank एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग डिपॉजिट पर 7.20 फीसदी तक की ब्याज दर दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को इस को भी इस अवधि के लिए 7.85 फीसदी का ब्याज दे रहा है।