महिन्द्रा ने अपनी नई एसयूवी Mahindra XUV400 लॉन्च कर  दी है। गाड़ी ने मार्केट में आते ही  धूम मचा दी है। 

यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसके फीचर्स टेस्ला और मर्सिडीज को भी मात देते हैं।

इस गाड़ी की टॉप स्पीड भी  150 किमी. प्रति घंटा है और सिर्फ  8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी. की स्पीड पकड़ लेती है।

नई Mahindra XUV400 एक  बार फुल चार्ज होने के बाद 450 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय  कर सकती है।

इसमें 39.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो डस्ट और वाटर प्रुफ है  तथा 148bhp की पावर जनरेट  कर सकती है।

कंपनी दावा करती है कि यह सिर्फ 50 मिनट में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो जाती है।

Mahindra XUV400 में तीन ड्राइविंग मोड- फन, फास्ट और फियरलेस के साथ आएगी।

महिन्द्रा की इस गाड़ी में कई नए और दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं जो दूसरी गाड़ियों में नहीं मिलेंगे।

नई SUV में वॉयस कमांड और  SMS रीड आउट फीचर के साथ-साथ एंड्रॉयड ऑटो और Apple  CarPlay भी दिए गए हैं।

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार नई Mahindra XUV400 की कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपए  के बीच होगी।