मारुति सुजुकी ईको देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन गाड़ी है। अब तक इस गाड़ी की 10 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह गाड़ी वर्ष 2010 में लॉन्च की गई थी। यह 13 वेरिएंट में उपलब्ध है।

यह गाड़ी 5 सीटर, 7 सीटर, कार्गो, टूर और एंबुलेंस में आती है। ईको को कस्टमर्स की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। यह एक आरामदायक पारिवारिक वाहन है।

सवारी वाहन होने के साथ-साथ यह एक व्यवसायिक गाड़ी भी है। इस नए मॉडल में हाई टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कई सुविधाओं से लैंस किया गया है। ईको कस्टमर्स के लिए सबसे विश्वसनीय गाड़ी है।

कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव एंड मोर्केटिंग एंड सेल्स ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि मारुति सुजुकी वेन में ईको का दबदबा है। इसकी 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं।

ईको कस्टमर्स की सबसे भरोसेमंद गाड़ी रहा है, जो वर्षों से कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा कर रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि मारुति को पहले 5 लाख गाड़ियां बेचने में 8 साल का समय लग गया था।

अब ईको की 5 लाख यूनिट्स महज 5 साल में सेल की हैं। जो गुणवत्ता, विश्वास और विश्वसनीयता को दर्शाता है। हम कस्टमर्स का हमारे पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद करते हैं।

ईको कस्टमर्स की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी बन गई है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन बन गई है। यह बहुत ही पॉवरफुल गाड़ी हैं जो वजन ढोने के लिए सबसे सही है।

ईको में 1.2 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो पेट्रोल इंजन  59.4 किलोवाट (80.76PS) और CNG वेरिएंट 52.4 किलोवाट (71.65PS)पावर जनरेट करता है।

ईको पेट्रोल 20.20KMPL का माइलेज देती है। जबकि S-CNG Eeco वेरिएंट इंजन 27.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है जो काफी अच्छा और किफायती रहता है।

ईको में बेहतर इन केबिन  है जो आराम और सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं। आगे के केबिन को झुकाया गया है जिससे ड्राइवर को चलाने में आसानी रहती है।

केबिन एयर फिल्टर (AC वेरिएंट में) के साथ 11+ सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें स्विच, ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस आदि जो ईको को कस्टमर्स की पसंदीदा गाड़ी बनाते हैं।