ISRO ने रचा इतिहास, 5 महीने बाद L1 प्वाइंट पर पहुंचा आदित्य

भारत का आदित्य सैटेलाइट L1 प्वाइंट के हैलो ऑर्बिट में इंसर्ट कर दिया गया है। 

बता दें कि 2 सितंबर 2023 को शुरु हुई आदित्य की यात्रा खत्म हो चुकी है। 

400 करोड़ रुपए का यह मिशन अब भारत सहित पूरी दुनिया को सैटेलाइट्स को सौर तूफानों से बचाएगा। 

L1 प्वाइंट के चारों तरफ मौजूद सोलर हैलो ऑर्बिट में तैनात हो चुका है। ऑर्बिट में डालने के लिए आदित्य L1 सैलेलाइट के थ्रस्टर्स को थोड़ी देर के लिए ऑन किया गया है। 

आदित्य सूरज की स्टडी कर रहे नासा के चार अन्य सैटेलाइट्स के समूह में शामिल हो गया है। 

आदित्य-एल 1 मिशन सौर तूफानों की जानकारी भी देगा, जिससे भारत के 50 हजार करोड़ रुपए पचासों सैटेलाइट को सुरक्षित किया जा सकेगा। 

आदित्य-एल 1 ने सूरज की अलग अलग रंगों की 11 तस्वीरें भी जारी की है। 

लैरेंज प्वाइंट यानी 'L' यह नाम गणितज्ञ जोसेफी-लुई लैरेंज के नाम पर दिया गया है