हुंडई मोटर इंडिया अपनी पॉपुलर कार Alcazar को नए अवतार में 1.5 टर्बो पेट्रोल इंजन में लॉन्च करने जा रही है। 

बता दें कि 6/7 सीटर वाली ALCAZAR कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है, ग्राहक 25000 रुपए देकर इस कार को बुक करवा सकते है।

बता दें कि Hyundai Alcazar 1.5 Turbo GDi  2 वेरिएंट में लाएगी, जिसमें  7 डीसीटी और 6एमटी है। 

इस कार में 1.5 टर्बो जीडीआई इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क देता है।  7 डीसीटी वर्जन 18kmpl की माइलेज देगा और 6MT वर्जन 17.5kmpl की माइलेज देगा।

Alcazar को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश किया था। इसका 2.0 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 159एचपी की पावर और 192एम का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस कार में डीजल इंजन में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज इंजन मिलेगा, दोनों इंजन में  6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।

अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए हैं।

कंपनी का दावा है कि इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 15.89 लाख रुपए रखी जायेगी। इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग आदि फीचर्स।