देश के पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

मुलायम सिंह यादव के जीवन पर एक फिल्म बन चुकी है। जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है। इस फिल्म में उनके शुरुआती दिनों के बारे में बताया गया है। साथ ही राजनीतिक दंगल का खिलाड़ी बनने तक का सफर भी दर्शाया गया है।

इस फिल्म का नाम ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ है। यह फिल्म सुवेंदु घोष के डायरेक्शन में बनी थी और अमित सेठी ने मुलायम सिंह यादव का किरदार निभाया था।

फिल्म में दिखाया गया है कि साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुलायम सिंह यादव को उनके पिता पहलवान बनाना चाहते थे। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था।

फिल्म में ये दिखाया गया है कि, कैसे नाथूराम, राम मनोहर लोहिया और चौधरी चरण सिंह ने मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक ज्ञान को तैयार और आकार दिया था।