iPhone 14 या iPhone 15 कौनसा फोन खरीदना रहेगा बेहतर, कीमत से लेकर फीचर तक समझिए पूरा गणित

एप्पल के चाहने वालों के लिए कंपनी ने एप्पल के आईफोन 15 को लॉंच कर दिया है। कई लोगों के मन में यह सवाल आता कि आईफोन 15 या फिर आईफोन 14 खरीदे। दोनो फोन में क्या से कौनसा सा बेस्ट रहने वाला है।

sb 2 2023 09 18T183826.057 | Sach Bedhadak

iPhone 14 and iPhone 15 differences: एप्पल के चाहने वालों के लिए कंपनी ने एप्पल के आईफोन 15 को लॉंच कर दिया है। कई लोगों के मन में यह सवाल आता कि आईफोन 15 या फिर आईफोन 14 खरीदे। दोनो फोन में क्या से कौनसा सा बेस्ट रहने वाला है। तो अब आप टेंशन मत लिजिए। इस खबर में हम आपको आईफोन 14 और आईफोन 15 की खासियत बताने जा रहे है। जिसके बाद आप आराम से यह बात सोच सकते है कि कौनसा फोन आपके लिए अच्छा रहेगा।

iPhone 15 किस तरह है iPhone 14 से अलग

कंपनी ने 2022 के सितंबर में iPhone 14 Apple लॉन्च किया था। A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया था। इस आईफोन में 2532 x 1170 पिक्सल और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। इस फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 12MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है।

20% तक कम हो जाएगा पावर कंजप्शन

वहीं, दूसरी तरफ नए iPhone 15 की बात करें तो इसमें A16 Bionic प्रोसेसर दिया गया है, जो 2 हाई-परफॉर्मेंस कोर्स के साथ लॉंच किया गया है। इसका फायदा यह होगा कि इससे पावर कंजप्शन 20 प्रतिशत तक कम हो जाएगा। iPhone 15 में एन्हांस्ड परफॉर्मेंस के लिए 6-core CPU भी है। ऐपल का शानदार 16-कोर न्यूरल इंजन हर सेकेंड करीब 17 ट्रिलियन ऑपरेशन्स को हैंडल करने की क्षमता रखता है।

iPhone 15 में एन्हांस्ड कैमरा सिस्टम है और इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का दिया गया है। इसमें क्वॉड पिक्सल सेंसर और इसमें तेज ऑटोफोकस के लिए 100 परसेंट फोकस पिक्सल हैं। डिस्प्ले की बात करें तो साइज पुराने iPhone 14 जितनी है। लेकिन, नए फोन में ब्राइटनेस को 2000 nits तक दिया गया है, जोकि पिछले मॉडल की तुलना में दोगुना है।

10 हजार का अंतर

कंपनी ने iPhone 15 के बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपय रखी है जबकि मौजूदा समय में आईफोन 14 के बेस मॉडल की कीमत 69,900 रुपये है। ऐसे में आप 10 हजार रुपये एक्स्ट्रा खर्च करके iPhone 15 खरीद सकते है इसमें आपको कई नए फीचर्स भी मिलेंगे।

पॉइंटर में समझिए मेजर डिफरेंस

  • iPhone 14 में A15 बायोनिक चिपसेट है जबकि iPhone 15 में आपको A16 बायोनिक चिपसेट दिया जाता है।
  • आईफोन 14 की तुलना में आईफोन 15 में नया चिपसेट होने की वजह से यह 20 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है।
  • iPhone 14 में आपको स्टेनलेस स्टील का फ्रेम है जबकि iPhone 15 टाइटेनियम बॉडी के साथ लॉन्च हुआ है।
  • iPhone 15 में भी iPhone 14 की ही तरह 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है लेकिन कंपनी ने फोन की नई सीरीज में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
  • आईफोन 14 में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। वहीं, आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध कराया है।
  • आईफोन 15 के सभी मॉडल्स में डायनेमिक आइलैंड का फीचर दिया गया है जबकि iPhone 14 बेस मॉडल में यह मिसिंग है।
  • iPhone 14 में आपको चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट है। वहीं, इस बार एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में USB Type C के पोर्ट को उपलब्ध कराया गया है।