50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y100 5G, जानिए कीमत- स्पेसिफिकेशंस

चाइना की पोपुलर कंपनी विवो ने Vivo Y100 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 4 Gen 2 दिया गया…

Vivo 01 14 | Sach Bedhadak

चाइना की पोपुलर कंपनी विवो ने Vivo Y100 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 4 Gen 2 दिया गया है। कंपनी की इस सीरीज में Y100, Y100i, And Y100i Power शामिल हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

यह खबर भी पढ़ें:3x ऑप्टिकल जूम के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 12 और OnePlus 12R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने Vivo Y100 5G को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। इसका कीमत 8 जीबी के रैम और 128 GB की स्टोरेज के लिए आईडीआर 38,99,000 यानी 20500 रुपए है और 8 जीबी के रैम और 256 जीबी की स्टोरेज का 41,99,000 यानी 22000 रुपए है। इसे पर्पल आर्किड और ब्लैक ओनिक्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

Vivo 01 13 | Sach Bedhadak

Vivo Y100 5G के स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल एचडी+(1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दिया गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और फ्लिपकार्ट सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

vivo 02 7 | Sach Bedhadak

डुअल सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, वाई-फाई, बीडीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के ऑप्शन हैं। कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन X Fold 3 Pro लॉन्च करने की तैयारी की है। हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी थी। इसमें क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एसओसी हो सकता है। इसकी एलटीपीओ इनर फोल्डेबल स्क्रीन 2K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है।