Vivo T3 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो ने भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T3 5G लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले से लैस…

Vivo 01 21 | Sach Bedhadak

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो ने भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T3 5G लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। आइए जानते है Vivo T3 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें:– ITR Filing : 200% तक भरना पड़ सकता है जुर्माना… अगर 31 मार्च तक नहीं किया ये जरूरी काम

जानिए Vivo T3 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Vivo T3 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8 जीबी+256 वेरिएंट की प्राइस 21999 रुपए है। बैंक ऑफर के तहत एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड का यूज करने वाले ग्राहकों को 2000 इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

vivo 02 12 | Sach Bedhadak

Vivo T3 5G के फीचर्स
Vivo T3 5G में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400X1080 पिक्सल और 120 Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन Media Tek Dimensity 7200 चिप से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड फनटच OS पर चलता है।

अगर इसके कैमरे की बात करें तो OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IMX882 कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और एक फ्लिकर सेंसर शामिल हैं। 16 मेगापिक्सल को फ्रंट का सेल्फी कैमरा है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, वाईफाई6ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल सिम और यूएसबी टाइप-सी शामिल है।