50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Tecno Spark 20, जानें कीमत और दमदार फीचर

चीन की जानी-मानी कंपनी टेक्नो ने स्पार्क 20 सीरीज के पहले फोन Tecno Spark 20 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में एचडी प्लस…

Tripal camara | Sach Bedhadak

चीन की जानी-मानी कंपनी टेक्नो ने स्पार्क 20 सीरीज के पहले फोन Tecno Spark 20 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में एचडी प्लस रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले, 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट, 8 जीबी रैम, 5000 एमएएच बैटरी की खूबियां हैं। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डायनैमिक पोर्ट फीचर को भी Tecno Spark 20 में ला गया है। इस फोन को टेक्नो की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपटेड कर दिया गया है, आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और बाकी फीचर्स के बारे में…

यह खबर भी पढ़ें:-iphone की कार्बन कॉपी है Tecno Spark 20C, 50MP और 5000mAh बैटरी के साथ बाजार में दी

जानिए Tecno Spark 20 की कीमत
Tecno Spark 20 की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, हालांकि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन अपटेड हो गया है। वहां इस डिवाइस के फीचर्स के बारे में बताया गया है। इस फोन को चार कलर्स में बाजार में उतारा गया है, इनमें शामिल हैं-ग्रैविटी ब्लैक, साइबर वाइट, नियोन गोल्ड और मैजिक स्किन 2.0 है।

tecno 02 4 | Sach Bedhadak

Tecno Spark 20 स्पेसिफिकेशंस
टेक्नो स्पार्क 20 में 6.56 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है। यह 720×1612 पिक्सल के साथ एचडी प्लस रेजॉलूशन ऑफर करता है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह डिवाइस Android 13 OS पर चलती है, जिसपर HiOS 13UI की लेयर है। फोन में डायनैमिक पोर्ट फीचर दिया गया है, यह डिस्प्ले पंच-होल के चारों तरफ नोटिफिकेशन दिखाता है।

tripal | Sach Bedhadak

टेक्नो स्पार्क 20 Mediatek का हीलियो G85 प्रोसेसर है, इसके साथ 8जीबी रैम का सपोर्ट है और 5000mAh बैटरी दी गई है। इस डिवाइस में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, Tecno Spark 20 फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसके साथ एलईडी प्लैश और कई लाइटिंग मोड भी मिलते हैं। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जिसमें एआई लेंस और एलईडी लाइट है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो Tecno Spark 20 में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट, साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट है। इसके साथ ही इसमें 3.5mm जैक भी दिया गया है।