200MP कैमरा और 4000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy S24 Series, जानिए सबकुछ

Samsung Galaxy S24 सीरीज अगले सप्ताह लॉन्च होने वाली है। कंपनी 17 जनवरी 2024 को इस सीरीज को बाजार में उतारने जा रही है। लॉन्च…

samsung 01 5 | Sach Bedhadak

Samsung Galaxy S24 सीरीज अगले सप्ताह लॉन्च होने वाली है। कंपनी 17 जनवरी 2024 को इस सीरीज को बाजार में उतारने जा रही है। लॉन्च से पहले सीरीज के स्मार्टफोन्स के कई स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं। इस स्मार्टफोन का नया डिजाइन भी सामने आ गया है। हाल ही में Samsung Galaxy S24 Ultra के रियर इमेज लीक हुए जिनमें फोन का डिजाइन सामने आ गया है। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 और Samsung Galaxy S24+ को लेकर भी काफी जानकारी लीक हो चुकी है। आइए जानते है इस स्मार्टफोन की खूबियां।

यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ में ग्लास बैक के साथ मैटेलिक फ्रेम दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जबकि फ्रंट साइड में डिस्प्ले सेंटर में पंचहोल मिलने वाला है। वनिला वर्जन को 7.6mm मोटा और वजन में 167 ग्राम का बताया जा रहा है। वहीं Samsung Galaxy S24+ की मोटाई 7.7mm और वजन 196 ग्राम बताया जा रहा है। Galaxy S24 में 6.2 इंच साइज का Dynamic Amoled 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है। इसमें फुल एचडी रिजॉल्यूशन, आई कम्फर्ड शील्ड भी होगा।

samsung Galaxy 02 | Sach Bedhadak

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 होगा। लेकिन यह एडिशन कंपनी केवल अमेरिका और कनाडा जैसे मार्केट्स के लिए ही लॉन्च कर सकती है। अन्य बाजार में फोन के अंदर Exynos 2400 चिपसेट मिलने की बात सामने आई है। फोन में 12जीबी रैम देखने को मिल सकती है। इसके बेस वेरिएंट में 128 जीबी, 256 स्टोरेज मिल सकती है। जबकि प्लस वेरिएंट में 256GB, 512GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसमें 4000mAh बैटरी 25 वाट चार्जिंग के साथ आ सकती है। जबकि प्लस मॉडल में 4900 एमएएच बैटरी 45 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। इसमें Android 14 OS आधारित One UI 6.1 की स्किन देखने को मिल सकती है।

अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर ट्रिपल कैमरा सेटअप में होगा। इसके साथ में अल्ट्रावाइड और 10 मेगापिक्सल टेलीपिक्सल टेलीफसेटो शूटर 3x जूम के साथ आ सकता है। इसमें फ्रंट कैमरे में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। Samsung Galaxy S24 Ultra का डिजाइन को ही फॉलो करेगा, जिसमें कर्व्ड एज होंगे। इस स्मार्टफोन में 200MP का मेन सेंसर मिलने वाला है। यह Samsung ISOCELL HP 2SX सेंसर होगा।