Samsung Galaxy A05: दमदार बैटरी और धांसू कैमरे के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सस्ता फोन

Samsung Galaxy A05 : अगर आप 10 हजार रुपए की रेंज का स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो सैमसंग लेकर आया है Galaxy A05।

Samsung Galaxy A05 | Sach Bedhadak

Samsung Galaxy A05 : सस्ता, टिकाऊ और मजबूत स्मार्टफोन की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए सैमसंग ने सरप्राइज देते हुए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो Galaxy A05 में मीडियाटेक प्रोसेसर और एचडी प्लस चैनल के साथ दमदार बैटरी भी दी गई है। यह फोन कंपनी ने सिर्फ एक महीने पहले ही लॉन्च किया था। इसके Galaxy A05 और Galaxy A05s दोनों ही मॉडल्स का डिजाइन लगभग एक जैसा है, लेकिन फीचर्स में अंतर देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं Samsung Galaxy A05 की कीमत और इसमें कौन-कौनसे नए फीचर्स एड किए गए हैं।

Samsung Galaxy A05 की कीमत

सैमसंग के लेटेस्ट मोबाइल के 4GB/64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9 हजार 999 रुपए है तो वहीं 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 12 हजार 499 रुपए तय किया गया है। इस डिवाइस को आप ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर रंग में खरीद सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-15,000 से कम में खरीदे ये 5 स्मार्टफोन, 6GB रैम और मिलेगा धांसू कैमरा

Samsung Galaxy A05 के फीचर्स

सैमसंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जो 1600 X 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस बजट फोन में मीडियाटेक जी85 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। एंड्रॉयड 13 पर आधारित वन यूआई 5.1 कोर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

शानदार है और बैटरी और कैमरा

Samsung Galaxy A05 के फोन की बात करें तो 50MP मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, साथ ही 2MP का सेकंडरी कैमरा और फ्रंट में 8MP कैमरा सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। 25 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

यह खबर भी पढ़ें:-iphone की कार्बन कॉपी है Tecno Spark 20C, 50MP और 5000mAh बैटरी के साथ बाजार में दी