50MP कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च OnePlus Ace 3V लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने आज अपने घेरेलू बाजार में OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन की घोषणा की है। पिछले साल बाजार में आए Ace…

OnePlus 01 14 | Sach Bedhadak

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने आज अपने घेरेलू बाजार में OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन की घोषणा की है। पिछले साल बाजार में आए Ace 2V के अपग्रेड के तौर पर आता है। पिछले मॉडल की तुलना में नए स्मार्टफोन में कई अपग्रेड शामिल हैं। OnePlus Ace 3V में 6.7 इंच की डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं कि OnePlus Ace 3V के बारे में विस्तार से।

यह खबर भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 11F 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

OnePlus Ace 3V की प्राइस
OnePlus Ace 3V के 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमतत सीएनवाई 1,999 यानी 23085 रुपए है, जबकि 12जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की प्राइस सीएनवाई 2299 यानी 26585 रुपए है। 16 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की प्राइस सीएनवाई 2599 यानी 30085 रुपए है। इस डिवाइस मैजिक पर्पल सिल्वर और टाइटेनियम एयर ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Oneplus 02 2 | Sach Bedhadak

OnePlus Ace 3V के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस ऐस 3V में 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,100nits HBM और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ 6.74 OLED फ्लैट डिस्प्ले है। 5G फोन धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है। नवीनतम वनप्लस स्मार्टफोन 2 रंगों, मैजिक पर्पल सिल्वर और टाइटेनियम ग्रे शेड्स में बेचा जाएगा।

Oneplus 05 | Sach Bedhadak

OnePlus Ace 3V स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC द्वारा संचालित है, जो 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज द्वारा समर्थित है। नया वनप्लस फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है। डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और ProXDR सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर शामिल है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 कैमरा है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं। इसमें 5,500mAh की बैटरी यूनिट है जो वनप्लस 12R स्मार्टफोन के अंदर भी उपलब्ध है। कंपनी ने 100W फास्ट चार्जिंग दिया है।